Thalapathy 69: विजय थलापति की लास्ट फिल्म का फर्स्ट लुक और टाइटल जल्द आएगा सामने, इस दिन फैंस को मिलेगा तोहफा
Thalapathy 69: साउथ सुपरस्टार विजय 2025 में फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। बता दें ये विजय थलापति की लास्ट फिल्म है। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थलपति विजय अब सियासत में उतर गए हैं,जिस कारण वे फिल्मों में कम नजर आते हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म का फर्स्ट लुक और टाइटल कब रिलीज होने वाला है।
Thalapathy 69
Thalapathy 69: साउथ सुपरस्टार विजय 2025 में फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें ये विजय थलापति की लास्ट फिल्म है। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थलपति विजय अब सियासत में उतर गए हैं,जिस कारण वे फिल्मों में कम नजर आते हैं, लेकिन इस फिल्म से विजय थलापति धमाल करने वाले है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म का फर्स्ट लुक और टाइटल कब रिलीज होने वाला है।
इस फिल्म में विजय थलापति के साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली है। हाल ही में दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थी, जिसे फिल्म की शूटिंग सेट की बताई जा रही थी। रिपोर्ट के अनुसार थलापति विजय की फिल्म 'थलापति 69' का टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर 26 जनवरी को रिलीज होने वाला है। अनिरुद्ध इस फिल्म के लिए संगीत तैयार करेंगे, जिसे केवीएन प्रोडक्शंस प्रोड्यूस कर रहा है। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है और फिल्म अक्टूबर में रिलीज होने वाली है।
ये फिल्म विजय की लास्ट फिल्म होने वाली है। बता दें विजय थलापति ने ऐलान किया था कि थलपति 69 उनकी आखिरी फिल्म होगी। फरवरी 2024 में विजय ने तमिलगा वेत्री कझगम पार्टी की स्थापना की थी। तब से एक्टर राजनीतिक में ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। कुछ रिपोर्टों के अनुसार उनकी पार्टी 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उतरने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार एच विनोत द्वारा निर्देशित फिल्म में विजय एक पूर्व पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा सकते हैं।
दोबारा साथ नजर आएगी ये जोड़ी
विजय थलापति के साथ यह पूजा की दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों नेल्सन दिलीपकुमार की फिल्म बीस्ट में नजर आए थे। इस फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद भी किया था। अब फैंस दोबारा इस जोड़ी को देखना का इंतजार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited