Thalapathy Vijay ने Baby John को बताया सुपरहिट, Varun Dhawan ने कहा-आपके सामने हम सभी बेबी.....
Thalapathy Vijay React on Baby John: हाल ही में विजय ने फिल्म रिलीज से पहले पूरी टीम को बधाई दी है। बेबी जॉन थलापति विजय की फिल्म थेरी का रीमेक है, जिसे 8 साल पहले एटली कुमार ने ही बनाया था। आइए बताते हैं इसपर विजय ने अब क्या कहा है
Thalapathy Vijay React on Baby John
Thalapathy Vijay React on Baby John: वरुण धवन( Varun Dhawan) और वामिका गब्बी( Wamiqa Gabbi) की फिल्म बेबी जॉन ( Baby John) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को सुबह से ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लंबे समय बाद पर्दे पर वरुण धवन का ऐसा अवतार देखने को मिल है, जिसका पाज़िटिव रिस्पॉन्स फैंस से मिल रहा है। वहीं अपनी फिल्म के रीमेक पर साउथ स्टार थलापति विजय ने भी कॉमेंट किया है। आइए बताते हैं उन्होंने वरुण धवन और एटली की इस फिल्म के बारे में क्या कहा
वरुण धवन की हालिया रिलीज फिल्म बेबी जॉन 2016 में आई साउथ की फिल्म थेरी( Theri) का रीमेक है। इसमें विजय थलापति( Thalapathy Vijay) नजर आए थे, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब 8 साल बाद एटली( Atlee Kumar) ने इसका रीमेक बनाया है। हाल ही में विजय ने फिल्म रिलीज से पहले पूरी टीम को बधाई दी है। सोशल मीडिया पर बेबी जॉन का पोस्टर शेयर करते हुए थेरी एक्टर ने लिखा है -'एटली कुमार, वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी और कलीज को फिल्म के लिए शुभकामनाएं, दुआ करता हूं यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी'। उनके इस ट्वीट को शेयर करते हुए फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार ने रिएक्ट किया है, उन्होंने विजय का धन्यवाद करते हुए उनकी शुभकामनाओं को बहुत बड़ा बताया है।
वहीं वरुण धवन( Varun Dhawan) ने थलापती विजय के इस ट्वीट पर लिखा है कि -आप सभी के सामने हम बेबी हैं, आपका बहुत शुक्रिया। इसी के साथ फिल्म के अन्य स्टार्स ने भी विजय के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Inside photos: कपूर फैमिली की क्रिसमस पार्टी में Raha को सीने से लगाई दिखी आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन की पोती नव्या भी हुई जश्न में शामिल
Hrithik Roshan ने GF सबा आजाद और दोनों बेटों के साथ मनाया क्रिसमस, ऋहान और ऋदान को निहारते रह गए लोग
Pushpa 2 Stampede Case: भगदड़ में घायल हुए बच्चे से मिले अल्लू अर्जुन के पिता, 2 करोड़ के मुआवजे का किया वादा
Kiara Advani को POCSO आरोपी जानी मास्टर की तारीफ करनी पड़ी महंगी, फैंस ने कहा-'एक्टर्स को वाकई किसी चीज की परवाह नहीं...'
'पुष्पा 3' पर लगा ब्रेक मूवी नहीं होगी रिलीज? डायरेक्टर सुकुमार छोड़ेंगे फिल्म इंडस्ट्री!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited