Thangalaan का पहला गाना 'मुर्गा-मुर्गी' हुआ रिलीज, ढिंचैक डांस देखकर झूम उठेंगे लोग

Murga Murgi: चियान विक्रम की 'थंगालान' के दिलचस्प ट्रेलर के रिलीज होने के बाद हर कोई इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हाल ही में इस फिल्म का पहना गाना मुर्गा-मुर्गी रिलीज हुआ है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

murga murgi

murga murgi

Murga Murgi: चियान विक्रम की 'थंगालान' के दिलचस्प ट्रेलर के रिलीज होने के बाद हर कोई इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बढ़ते उत्साह के बीच मेकर्स ने इसके पहले सिंगल "मुर्गा मुर्गी" के रिलीज का ऐलान किया है। 'थंगालान' का पहला सिंगल रिलीज हो गया है और यह मज़ेदार वाइब्स के साथ एक बेहतरीन सेलिब्रेशन सॉन्ग है। जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

ये है कहानी

मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर पहला सिंगल, "मुर्गा मुर्गी" रिलीज किया है। अद्भुत और शानदार दिखने वाला यह गाना हमें ‘थंगालान’ की दुनिया में और आगे ले जाता है। थंगालान KGF (कोलार गोल्ड फील्ड्स) की एक सच्ची कहानी है, जब KGF की खोज अंग्रेजों ने की थी, जिन्होंने अपने उद्देश्य के लिए इसका शोषण और लूटपाट की थी। इस फिल्म में विक्रम और मालविका की टक्कर होती दिखाई जाएगी

कब रिलीज होगी फिल्म

यह फिल्म दर्शकों के लिए अनोखी अवधारणा लाने के साउथ इंडस्ट्री के चलन को आगे ले जाने वाली है। यह साउथ की एक और फिल्म है, जिसका कॉन्सेप्ट बेहद अनोखा है। ‘थंगालान’ में मालविका मोहनन भी प्रमुख भूमिका में हैं। ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। फिल्म का संगीत जीवी प्रकाश कुमार ने तैयार किया है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में केजीएफ की असली कहानी को दिखाया जाएगा साथ ही इस फिल्म में भारतीय पौराणिक कथाओं की भी झलक देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म के चलते दर्शकों को फिल्म में एक गजब का विजुअल एक्सपीरियंस देखने का मौका मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited