राम चरण की 'गेम चेंजर' का पहला रिव्यू आया सामने, पुष्पा 2 के निर्देशक ने कहा-'एक्टर को मिलेगा नेशनल अवॉर्ड'
राम चरण और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म 2025 में 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार ने इस फिल्म का पहला रिव्यू दिया है। आइए जानते हैं कि फिल्म कैसी है।
Game Changer Review
राम चरण और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। राम चरण और कियारा की फिल्म 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें ये फिल्म 2025 में 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब फिल्म रिलीज होने से पहले पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार ने इस फिल्म का पहला रिव्यू दिया है। आइए जानते हैं कि निर्देशक ने क्या कहा है।
कुछ सीन्स ने रोंगटे खड़े कर दिए
फिल्म गेम चेंजर को रिलीज होने में सिर्फ तीन हफ्ते ही रह गए हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। हाल ही में इस फिल्म का नया गाना डोप रिलीज हुआ है। बता दें अब तक इस फिल्म के 4 गाने रिलीज हो गए हैं। पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार ने राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म एक्टर के पिता और साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ देखी। इस फिल्म को देखने के बाद सुकुमार ने कहा-"मैंने रामचरण की फिल्म चिरंजीवी के साथ देखी है। मैं इस फिल्म का पहला रिव्यू देना चाहता हूं। गेम चेंजर का पहला हाफ बहुत ही शानदार है, लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म ब्लॉकबस्टर है। सेकेंड हाफ के कुछ सीन्स ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। फिल्म बहुत शानदार है।"
फिल्म को मिलेगा नेशनल अवॉर्ड
सुकुमार ने कहा, "राम चरण को नेशनल अवॉर्ड मिलेगा। जिस तरह से फिल्म में क्लाइमेक्स के सीन्स को दिखाया गया उससे मुझे फिर से वही एहसास हुआ।फिल्म में सभी ने जबरदस्त परफॉर्म दी है। निश्चित तौर पर नेशनल अवॉर्ड मिलेगा।” राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 2025 में 10 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में इस फिल्म में राम चरण और कियारा के अलावा जयराम, एसजे सूर्या, अंजलि और सुनील नजर आने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में जल्द आएगा जनरेशन लीप, TRP के खातिर बाहर होंगे भाविक शर्मा और हितेश भारद्वाज?
'सफलता सिर नहीं चढ़नी चाहिए '.......Stree 2 की सक्सेस पर Pankaj Tripathi ने दिया बयान, लोगों ने कहा- किसे कह रहे हो......
Ramayana में रणबीर कपूर की कास्टिंग पर मुकेश खन्ना ने दिया विवादित बयान, कहा- 'जिसे रावण के रोल में कास्ट करना चाहिए...'
Pushpa 2 Stampede Row: अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, थमने का नाम नहीं ले रहा विवाद
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के प्यार का हुआ इम्तिहान, सलमान खान ने दिया अटपटा टास्क
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited