The Raja Saab: 'कल्कि' के बाद 'द राजा साहब' में गदर मचाने को तैयार हैं प्रभास, इस दिन दिखेगी फिल्म की पहली झलक

The Raja Saab: कल्कि के बाद प्रभास द राजा साहब में धमाल करने के लिए तैयार हैं। अब प्रभास के फैंस के लिए एक गुड न्यूज आईं है। हाल ही में एक पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने जानकारी दी है कि मारुति द्वारा निर्देशित हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'राजा साहब' की पहली झलक फैंस जल्द ही दिख पाएंगे।

The Raja Saab

The Raja Saab: कल्कि के बाद प्रभास द राजा साहब में धमाल करने के लिए तैयार हैं। अब प्रभास के फैंस के लिए एक गुड न्यूज आईं है। हाल ही में एक पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने जानकारी दी है कि मारुति द्वारा निर्देशित हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'राजा साहब' की पहली झलक फैंस जल्द ही दिख पाएंगे। आइए जानते हैं कि मेकर्स इस फिल्म की पहली झलक कब रिलीज करेंगे।

प्रभास की फिल्म 'राजा साहब' को लेकर मेकर्स ने जो पोस्ट शेयर किया है। उसमें लिखा है, फैन इंडिया झलक' की पहली झलक कल शाम 5:03 बजे जारी की जाएगी। इस पोस्टर में प्रभास मैरून रंग का सूट पहने, लंबे बाल और चश्मा में नजर आ रहे हैं। सामने एक शानदार विंटेज कार खड़ी है। अब ये पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है।

संजय दत्त भी आएंगे नजर

राजा साब फिल्म का निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा लगभग 200 करोड़ के बजट के साथ किया जा रहा है। खबर है कि यह फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी। इस फिल्म में मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल लीड रोल निभाएंगी। कहा जा रहा है कि रिद्धि कुमार भी इस फिल्म में नजर आएंगे। कॉलीवुड कॉमेडियन योगीबाबू भी इस फिल्म से टॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं।

End Of Feed