Trisha Krishnan के घर क्रिसमस के दिन पसरा मातम, एक्ट्रेस के इस करीबी का हुआ निधन

साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के घर में क्रिसमस जैसे त्यौहार के दिन मातम छा गया है। बता दें आज यानी 25 दिसंबर को उनके एक करीबी का निधन हो गया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए तृषा कृष्णन ने लिखा-"मेरे बेटे जोरो का इस क्रिसमस की सुबह निधन हो गया।

Trisha Krishnan

Trisha Krishnan

साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के घर में क्रिसमस जैसे त्यौहार के दिन मातम छा गया है। बता दें आज यानी 25 दिसंबर को उनके एक करीबी का निधन हो गया है। बता दें जिसका निधन हुआ है, उससे तृषा कृष्णन काफी क्लोज थी। उसे अपने बेटे की तरह रखती। उसके निधन के बाद एक्ट्रेस को बड़ा झटका लगा है। बता दें ये और कोई नहीं बल्कि तृषा कृष्णन का डॉग जोरो है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए तृषा कृष्णन ने लिखा-"मेरे बेटे जोरो का इस क्रिसमस की सुबह निधन हो गया। जो लोग मुझे अच्छी तरह से जानते हैं, वे जानते हैं कि अब मेरे जीवन का कोई अर्थ नहीं है। मैं और मेरा परिवार टूट चुके हैं और सदमे में हैं। मैं कुछ समय के लिए काम से छुट्टी लूंगी और रडार से दूर रहूंगी।" इस पोस्ट के बाद फैंस को अपनी एक्ट्रेस की काफी चिंता हो रही है।

फैंस ने जताया दुख

इस पोस्ट को देखने के बाद सभी दुख जता रहे हैं और मुश्किल समय में एक्ट्रेस का साथ दे रहे हैं। फोटो में कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा-RIP ज़ोरो.. यह वास्तव में सबसे कठिन समय है। दूसरे ने लिखा-उसकी आत्मा को शांति मिलें। तीसरे ने लिखा-आर.आई.पी. ज़ोरो... वह दुनिया छोड़कर चला गया और सांता क्लॉज़ के साथ खुशी से खेल रहा है... भगवान उसे हमेशा के लिए स्वर्ग में जगह दे। चौथे न लिखा-मजबूत रहो सब ठीक हो जाएगा तृषा।

इन फिल्मों का हिस्सा बनेंगी तृषा

तृषा कृष्णन आखिरी बार तमिल फिल्म 'लियो' में विजय थलापति के साथ नजर आईं थी। ये एक्शन फिल्म साल 2023 में रिलीज हुइ थी। लियो तृषा की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। बता दें तृषा कृष्णन सूर्या 45, आइडेंटिटी, ठग लाइफ़, विदामुयार्ची में भी नजर आएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited