Mr Bachchan और Double iSmart में होगा महाक्लैश, किसका बजेगा डंका?

Mr Bachchan and Double iSmart: 15 अगस्त, 2024 को बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश देखने के लिए मिलने वाला है। इस दिन कोई एक दो नहीं बल्कि पांच फिल्में रिलीज होने वाली हैं। वही 15 अगस्त को साउथ की दो बड़ी फिल्मों में टक्कर होने वाली है।

Mr Bachchan and Double iSmart

Mr Bachchan and Double iSmart

Mr Bachchan and Double iSmart: सिनेमा जगत में बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का टकराना आज कोई नई बात नहीं है। पहले भी फिल्मों का आपस में क्लैश देखने के लिए मिलता रहा है। फिर इसमें किसी को फायदा होता है तो किसी को नुकसान। इसी बीच साउथ की दो फिल्मों के बीच बड़ा क्लैश होने वाला है। आइए जानते हैं ये फिल्म कब रिलीज होने वाली है और कौन सा एक्टर इस फिल्म में नजर आने वाले है।

15 अगस्त, 2024 को बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश देखने के लिए मिलने वाला है। इस दिन कोई एक दो नहीं बल्कि पांच फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बॉक्स ऑफिस पर ये सबसे बड़ी टक्कर हो सकती है। मेगा फिल्म स्टार रवि तेजा की मिस्टर बच्चन और राम पोथिनेनी स्टारर डबल आईस्मार्ट रिलीज होने वाली है। दोनों आने वाली फिल्में 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इस बीच मिस्टर बच्चन के निर्देशक हरीश शंकर ने डबल आईस्मार्ट के साथ रिलीज डेट क्लैश पर प्रतिक्रिया दी है।

फिल्मों का टकराव होना आम बात है

इस मामले पर मिस्टर बच्चन के निर्देशक हरीश शंकर ने क्लैश पर अपनी राय दी है। गुल्टे की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म निर्माता ने पुरी जगन्नाथ के प्रति अपना गहरा सम्मान व्यक्त किया और कहा कि वह कभी भी खुद की तुलना बाद वाले से नहीं करना चाहेंगे। हरीश ने कहा, भले ही टकराव हुआ हो, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है कि पुरी जगन्नाथ और मैं एक दूसरे से झगड़ रहे हैं।"

साउथ के साथ-साथ ये 5 फिल्म भी हो रही रिलीज

वही 15 अगस्त को एक नहीं बल्कि 5 फिल्म रिलीज हो रही है। साउथ की दो फिल्मों के अलावा 15 अगस्त को 5 फिल्म रिलीज हो रही है। ‘स्त्री 2’, खेल खेल में, वेदा और साउथ ही दो फिल्म मिस्टर बच्चन और डबल आईस्मार्ट।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited