इस फेमस एक्टर के बेटे ने कोमा से निकलते ही थलपति विजय का लिया नाम, माता-पिता नहीं एक्टर से बात करने की जताई इच्छा

साउथ एक्टर थलापति विजय अपनी बेस्ट एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। फैंस उनकी फिल्मों को काफी पसंद करते हैं। थलापति विजय ने अब फिल्मी करियर को अलविदा बोलकर राजनीति को अपना पूरा समय दे दिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर नास्सर अपने बेटे के बारे में एक कहानी बता रहे हैं।

vijay thalapathy

साउथ एक्टर थलापति विजय अपनी बेस्ट एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। फैंस उनकी फिल्मों को काफी पसंद करते हैं। थलपति विजय की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, लेकिन थलापति विजय ने अब फिल्मी करियर को अलविदा बोलकर राजनीति को अपना पूरा समय दे दिया है, लेकिन एक्टर अभी दो फिल्मों में नजर आएंगे जिसकी शूटिंग अभी जारी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फेमस एक्टर अपने बेटे से जुड़ा एक किस्सा सुना रहे हैं।

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर नास्सर ने अपने और विजय थलापति के बॉन्ड के बारे में विस्तार से बातें की है। इस बातचीत के दौरान एक्टर ने बताया कि उनका बेटा थलपति का बहुत बड़ा फैन है। हाल ही में एक शो के दौरान एक्टर नास्सर ने बताया कि कुछ समय पहले उनका बेटा नूरुल हसन फैजल 14 दिनों तक कोमा में था। एक्टर ने बताया कि उनके बेटे का सिंगापुर में इलाज चल रहा था। इलाज के 14 दिनों तक वो कोमा में था, लेकिन जैसे ही उसे होश आया वो ना तो मां बोला ना ही पापा उस बच्चे ने केवल विजय थलापति का नाम लिया।

एक्टर ने गिटार किया गिफ्ट

जैसे ही बच्चे ने विजय का नाम लिया माता-पिता को लगा कि बच्चा अपने दोस्त का नाम ले रहा है क्योंकि विजय नाम का उसका दोस्त भी है, लेकिन जब विजय को उसके सामने बुलाया गया तो उसने अपने दोस्त विजय को नहीं पहचाना। फिर जैसे ही माता-पिता ने फोन में एक्टर की तस्वीर उस बच्चे को दिखाई तो बच्चा बहुत खुश हो गया। जिसके बाद उसकी गई हुई याददाश्त वापस आ गई। जैसे ही विजय थलापति को इस बात की जानकारी हुई एक्टर ने इस बच्चे से मुलाकात की। बता दें थलपति ने नूरुल को गिटार भी गिफ्ट किया है।

End Of Feed