बच्‍चन परिवार को लेकर 'मुगल-ए-आजम' बनाने वाले थे ये साउथ प्रोड्यूसर, अमिताभ-जया को दिया था ये रोल

'मुगल-ए-आजम' एक आइकॉनिक फिल्म में से है। इस फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया। इस फिल्म में पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार, मधुबाला नजर आए थे। वही इस फिल्म का रीमेक साउथ के प्रोड्यूसर बनाना चाहते थे और बच्चन परिवार को कास्ट करना चाहते थे।

mughal e azam

बच्‍चन परिवार अभी चर्चा में बना हुआ है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रॉयल वेडिंग में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अपने परिवार संग पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान उनकी बहू ऐश्वर्या काफी अलग नजर आईं। साथ ही फैमली फोटो में भी ऐश्वर्या को शामिल नहीं किया गया। इसी बीच एक आज हम आपको बताएंगे कि बच्चन परिवार को लेकर साउथ के एक प्रोड्यूसर 'मुगल-ए-आजम' का रीमेक बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ आइए जानते हैं क्यों।

बच्चन परिवार को करना था कास्ट

'मुगल-ए-आजम' एक आइकॉनिक फिल्म में से है। इस फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया। इस फिल्म में पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार, मधुबाला नजर आए थे। वही इस फिल्म का रीमेक साउथ के प्रोड्यूसर बनाना चाहते थे। इस बारे में फिल्ममेकर मेहुल कुमार ने हाल ही में खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि वो इस फिल्म में पूरे बच्चन परिवार को लेना चाहते थे। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में साउथ प्रोड्यूसर अमिताभ को अकबर, जया को जोधा, अभिषेक को सलीम और ऐश्वर्या को अनारकली बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

End Of Feed