Kamal Haasan की Thug Life में हुई Silambarasan TR की एंट्री, लुक देख खुशी से झूम उठे फैंस

Silambarasan TR Entry in Thug Life: कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ​​'ठग​ लाइफ' में सिलंबरासन की एंट्री पर मुहर लग गई है। मेकर्स ने सिलंबरासन की फिल्म में एंट्री का एक वीडियो भी शेयर किया है।

Silambarasan TR Entry in Thug Life

Instagram

Silambarasan TR Entry in Thug Life: बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले स्टार कमल हासन (Kamal Haasan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ (Thug Life)' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। कमल हासन की इस फिल्म से जुड़े अभी तक कई बड़े अपडेट सामने आ चुके हैं। फिल्म से सामने आए एक्टर कमल हासन के लुक को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इन सब के बाद 'ठग लाइफ' में एक नए स्टार की एंट्री हुई है। स्टार की एंट्री को लेकर मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

फिल्म में हुई सिलंबरासन की एंट्री

एक्टर कमल हासन( Kamal Haasan) और मणिरत्नम( Mani Ratnam) की फिल्म 'ठग लाइफ' कई दिनों से काफी चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच फिल्म के जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अभी हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था फिल्म में सिलंबरासन (Silambarasan) की एंट्री होने वाली है। अब मेकर्स ने इसको लेकर अधिकारिक ऐलान भी कर दिया है। कमल हासन की फिल्म में सिलंबरासन की एंट्री पक्की हो गई है। इस से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वायरल हो रहे वीडियो में सिलंबरासन अपने हाथ में गन लिए नजर आए।

ये स्टार्स भी आएंगे नजर

कमल हासन की अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' में सिलंबरासन के साथ-साथ साउथ के और भी कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। अभी हाल ही में फिल्म के सेट से अभिरामि, नासर और वैयापुरी की तस्वीरें भी लीक हुई थी। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited