Toxic: यश की फिल्म से बाहर नहीं हुईं Kareena Kapoor Khan, ऐसा होगा किरदार
Kareena Kapoor Khan in Yash's Toxic: अब जो ताजा जानकारी हमारे हाथ लगी है उसके मुताबिक साउथ सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक' से करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को निर्माताओं ने बाहर नहीं किया है। फिल्म में करीना कपूर खान को यश की बहन के किरदार में देखा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने करीना कपूर खान को यश की 'टॉक्सिक' में अहम भूमिका निभाने के लिए चुना है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर खान फिल्म 'टॉक्सिक' में यश की बहन का रोल निभाएंगी। यश और करीना कपूर को साथ में देखने के लिए फैन्स भी बेकरार हैं। फिल्म भी करीना और यश की बॉन्डिंग के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी।
बता दें यश की फिल्म 'टॉक्सिक' को गीतू मोहनदास डायरेक्ट करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यश के अपोजिट निर्माताओं ने कियारा आडवाणी को ऑनबोर्ड लिया है। फिल्म में नीवीन पौली भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। यश को खबरें है कि वो नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण' में दिखाई देंगे। फिल्म में उन्हें रावण के रोल में देखा जाएगा। 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका रणबीर कपूर निभा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited