Toxic: यश की फिल्म से बाहर नहीं हुईं Kareena Kapoor Khan, ऐसा होगा किरदार

Kareena Kapoor Khan in Yash's Toxic: अब जो ताजा जानकारी हमारे हाथ लगी है उसके मुताबिक साउथ सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक' से करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को निर्माताओं ने बाहर नहीं किया है। फिल्म में करीना कपूर खान को यश की बहन के किरदार में देखा जाएगा।

Kareena Kapoor Khan and Yash

Kareena Kapoor Khan in Yash's Toxic: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'क्रू' (Crew) के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म में करीना कपूर खान के साथ तब्बू और कृति सेनॉन भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी। कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की नई फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic) से करीना कपूर खान का पत्ता साफ हो गया है। अब जो लेटेस्ट अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक फिल्म से करीना कपूर बाहर नहीं हुई है लेकिन वो यश संग ऑनस्क्रीन रोमांस करती नहीं दिखाई देंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने करीना कपूर खान को यश की 'टॉक्सिक' में अहम भूमिका निभाने के लिए चुना है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर खान फिल्म 'टॉक्सिक' में यश की बहन का रोल निभाएंगी। यश और करीना कपूर को साथ में देखने के लिए फैन्स भी बेकरार हैं। फिल्म भी करीना और यश की बॉन्डिंग के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी।

बता दें यश की फिल्म 'टॉक्सिक' को गीतू मोहनदास डायरेक्ट करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यश के अपोजिट निर्माताओं ने कियारा आडवाणी को ऑनबोर्ड लिया है। फिल्म में नीवीन पौली भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। यश को खबरें है कि वो नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण' में दिखाई देंगे। फिल्म में उन्हें रावण के रोल में देखा जाएगा। 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका रणबीर कपूर निभा रहे हैं।

End Of Feed