Toxic Shooting: 8 नंबर से है Yash का गहरा नाता, इसी तारीख को हुई 'टॉक्सिक' की घोषणा अब इसी दिन करने जा रहे हैं बड़ा काम

Toxic Shooting Start: अब फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आई है, बताया जा रहा है कि यश टॉक्सिक की शूटिंग कल शुरू करने वाले हैं । कल उनके लिए खास दिन है जिस वजह से वह शूटिंग इसी दिन शुरू करने जा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं फिल्म से जुड़ी हर अपडेट

Toxic Shooting Start

Toxic Shooting Start

Toxic Shooting Start: साउथ स्टार यश ( Yash) अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक( Toxic) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब से यश की इस फिल्म की घोषणा हुई है तब से ही टॉक्सिक के बारे में जानने के लिए फैंस बेताब हैं। अब फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आई है, बताया जा रहा है कि यश टॉक्सिक की शूटिंग कल शुरू करने वाले हैं । कल उनके लिए खास दिन है जिस वजह से वह शूटिंग इसी दिन शुरू करने जा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं फिल्म से जुड़ी हर अपडेट
केजीएफ( K.G.F) फ्रैंचाइज की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, यश( Yash) अपनी अगली फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग 8 अगस्त को बेंगलुरु में शुरू होगी। इस तारीख का चयन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह संख्या 8 है जो यश के लिए भाग्यशाली कही जाती है। दिलचस्प बात यह है कि 8 अगस्त 2024 की तारीख को जोड़ने पर 8-8-8 बनता है, जो यश के लिए खास मायने रखता है। यह संख्या न केवल उनकी जन्म तिथि से मेल खाती है, बल्कि उस तारीख से भी मेल खाती है जब टॉक्सिक की आधिकारिक घोषणा की गई थी। यश के जीवन में 8 नंबर एक आवर्ती विषय बन गया है, जो निरंतरता और समृद्धि का प्रतीक है।
टॉक्सिक की शूटिंग से पहले, यश को कर्नाटक के कई मंदिरों में जाते हुए देखा गया, उनके साथ निर्माता वेंकट के. नारायण और उनके परिवार के सदस्य भी साथ नजर आए थे। इस दिन यश श्री सदाशिव रुद्र सूर्य मंदिर, धर्मस्थल में श्री मंजुनाथेश्वर मंदिर और सुब्रमण्य में कुक्के सुब्रमण्य मंदिर के दर्शन किए गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited