Yash ने फैंस से की जन्मदिन न मनाने की गुजारिश, पिछले साल के हादसे से अब तक नहीं उभरे हैं स्टार

Yash Request to Fans: अभिनेता यश के जन्मदिन पर हर साल जश्न मनाया जाता है। पिछले साल हुए हादसे को याद करते हुए एक्टर ने अपने फैंस से गुजारिश की है कि इस बार वह जन्मदिन पर ऐसा कुछ न करें और सुरक्षित रहे। आइए आपको बताते हैं उन्होंने फैंस के लिए नोट में क्या लिखा है

Yash Request to Fans for Birthday Celebration

Yash Request to Fans for Birthday Celebration

Yash Request to Fans: साउथ अभिनेता यश ( Yash) की दीवानगी फैंस के बीच इस कदर है कि लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। केजीएफ( K.G.F) स्टार का रुतबा फैंस के बीच बहुत बड़ा है। यही वजह है कि उनके जन्मदिन के मौके पर लोग कुछ न कुछ खास जरूर करते हैं। हर साल यश के नाम का बड़ा कटआउट लगता है और लोग जश्न मनाते हैं लेकिन, अब यश ने अपने फैंस को ये सब करने से साफ मना कर दिया है। एक्टर ने लोगों से गुजारिश की है कि उनके जन्मदिन को न मनाया जाए। आइए बताते हैं एक्टर ने क्या लिखा है।

यश ने फैंस से की जन्मदिन न मनाने की गुजारिश

सोशल मीडिया पर नोट साझा करते हुए, यश ने बताया कि उनके लिए सबसे बड़ा उपहार यह जानना है कि उनके फैंस सुरक्षित हैं। उन्होंने इस नोट में लिखा उनके फैंस को कुछ एक्स्ट्रा करने की जरूरत नहीं है "मेरे प्यारे शुभचिंतकों, जैसे ही नया साल शुरू होता है, यह चिंतन, संकल्प और एक नया प्रस्ताव तैयार करने का समय होता है। पिछले कुछ वर्षों में आप सभी ने मुझ पर जो प्यार बरसाया है, वह किसी खुशनसीबी से कम नहीं है। लेकिन, पिछले साल जिस तरह से तीन लोगों की मौत हुई यह हैरान करने वाला है।आपको अपना प्यार जताने के लिए कुछ बड़ा करने की जरूरत नहीं है। मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार यह जानना है कि आप सुरक्षित हैं और अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं।

जन्मदिन पर मौजूद नहीं होंगे यश

उन्होंने आगे लिखा कि वह इस जन्मदिन पर शूटिंग में व्यस्त होंगे और शहर में मौजूद नहीं रहेंगे। वह अपने फैंस से जल्द मिलने का वादा भी कर रहे हैं और एक्टर ने सबको नए साल की बधाई भी दी। बता दें कि 8 जनवरी 2025 को यश अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगे ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited