Toxic Teaser Reaction: हसीना संग शराब से नहाए सुपरस्टार Yash, टीजर देख खुद को 'ये' लिखने से रोक नहीं पाए फैंस

Toxic Teaser Reaction:आज 8 जनवरी को साउथ सुपरस्टार यश अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फिल्म टॉक्सिक के मेकर्स ने दमदार टीजर रिलीज किया है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि फैंस यश की फिल्म का टीजर देखने के बाद क्या बोल रहे हैं।

Toxic Teaser Reaction

Toxic Teaser Reaction: आज 8 जनवरी को साउथ सुपरस्टार यश अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फिल्म टॉक्सिक के मेकर्स ने दमदार टीजर रिलीज किया है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। बता दें यश अपनी शानदार फिल्म जैसे केजीएफ 1 और केजीएफ 2 के लिए जाने जाते हैं। अब फैंस उनकी फिल्म के टीजर को बहुत पसंद कर रहे हैं। इस टीजर में फैंस यश के स्वैग की तारीफ कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि फैंस टीजर देखने के बाद क्या बोल रहे हैं।

यश अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए फेमस हैं। बता दें यश ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है। वहीं कुछ लोग टॉक्सिक का टीजर देखन के बाद जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसे कंडोम का ऐड बता रहे हैं। कुछ लोग उनकी चाल को गैंगस्टर वॉक बता रहे हैं। टॉक्सिक के टीजर रिलीज से पहले यश का एक दमदार लुक सामने आया था, जिसमें यश सफेद रंग की टोपी पहने नजर आ रहे थे। पूरी फोटो लाल रंग की दिखाई दे रही थी। इस पोस्टर में लिखा था-यश के जन्मदिन पर 10.25 पर फिल्म टॉक्सिक को लेकर कुछ खास आएगा। फिल्म निर्माताओं ने वादे के अनुसार टॉक्सिक का म्यूजिकल टीजर समय पर रिलीज कर दिया था।

ये सितारे आएंगे नजर

टॉक्सिक का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं। टॉक्सिक को केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में करीना कपूर, साई पल्लवी, नयनतारा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिखाई देंगे। बता दें, फिल्म टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है।

End Of Feed