Kalki 2898 AD Trailer Release Date: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन रिलीज होगा Kalki 2898 AD का ट्रेलर

साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले 'क्लकी 2898 एडी' का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। आइए जानते हैं कब रिलीज होगा इसका ट्रेलर।

Kalki 2898 AD Trailer Release

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' लंबे समय से चर्चा में है। फैंस इस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म कई बड़े सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं। आज हम आपके लिए एक नई जानकारी लेकर आए है। आज हम आपको बताएंगे कि इस फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा।

कब रिलीज होगी फिल्म

कुछ समय पहले मेकर्स ने बुज्जी का एक प्रोमो रिलीज किया था, जिसे देखकर लोगों की इस फिल्म में दिलचस्पी और बढ़ गई। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी 'क्लकी 2898 एडी' में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले 'क्लकी 2898 एडी' का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।

भगवान विष्णु बनेंगे प्रभास

End Of Feed