Scoop: सलमान खान ने दिखाई एटली की टू-हीरो मूवी के लिए हरी झंडी, मेगा साउथ स्टार्स संग करते दिखेंगे 2-2 हाथ

जवान की ताबड़तोड़ सफलता के बाद से ऐसी अफवाहें थी कि डायरेक्टर एटली सलमान खान के साथ जल्द ही एक बड़ी फिल्म लेकर आएंगे। अब ये अफवाहें सही हो गई है। इस फिल्म को हरी झंडी मिल गई है। बता दें जल्द ही इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा।

Trio Of Salman Khan, Atlee & Kamal Haasan

Trio Of Salman Khan, Atlee & Kamal Haasan

जवान की ताबड़तोड़ सफलता के बाद से ऐसी अफवाहें थी कि डायरेक्टर एटली सलमान खान के साथ जल्द ही एक बड़ी फिल्म लेकर आएंगे। अब ये अफवाहें सही हो गई है। बता दें सलमान खान और एटली एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म जवान से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी और दमदार कमाई करेगी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ के बड़े सुपरस्टार भी नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं वह कौन से सुपरस्टार है जो इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से लेकर फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

प्री-प्रोडक्शन का काम होगा शुरू

बता दें एटली की इस फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ साउथ के सुपरस्टार कमल हासन भी नजर आने वाले है। अब इस टीम को देखते हुए फैंस की उम्मीद और ज्यादा बढ़ गई है। वही फैंस अब बेस्रबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार एटली की इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

इन फिल्मों में बिजी हैं एक्टर

डायरेक्टर साउथ स्टार कमल हासन की आखिरी मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम इस अक्टूबर में शुरू होने की संभावना है। वही फिल्म जनवरी 2025 में फ्लोर पर आ जाएगी। हाल ही में भाईजान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं। वही सलमान खान वरुण धवन की बेबी जॉन में भी कैमियो करने वाले हैं।

सलमान देंगे शाहरुख को टक्कर

साउथ एक्टर कमल हासन की बात करें तो एक्टर अभी मणिरत्नम की ठग लाइफ और शंकर की इंडियन 3 को लेकर बिजी चल रहे हैं। अभी देखना होगा कि इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम कब शुरू होता है। जवान ने कुल 1163.62 करोड़ की कमाई की थी। अब होगा कि सलमान खान शाहरुख खान का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं कि नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited