तृषा कृष्णन भी फिल्मी जगत को बोलेंगी टाटा बाय-बाय, एक्टिंग छोड़ राजनीति को करेंगी ज्वाइन?
तृषा कृष्णन साउथ सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं। हाल ही में ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि थलपति विजय के बाद अब तृषा कृष्णन भी राजनीति में एंट्री लेने वाली है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तृषा की मां उमा कृष्णन ने इस बारे में सफाई दी है।
trisha krishnan
तृषा कृष्णन साउथ सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं। हाल ही में ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि थलपति विजय के बाद अब तृषा कृष्णन भी राजनीति में एंट्री लेने वाली है। अब इस खबर को सुनकर फैंस को बड़ा झटका लग रहा है। अब इस खबर के वायरल होने के बाद तृषा कृष्णन की मां ने चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस की मां ने क्या कहा है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तृषा की मां उमा कृष्णन ने इस बारे में सफाई दी है। बता दें एक्ट्रेस की मां ने कहा-"तृषा राजनीति में प्रवेश नहीं कर रही हैं। वह सिनेमा में काम करना जारी रखेंगी। सभी रिपोर्ट सच नहींं हैं।"बता दें विजय थलापति ने फिल्मों को अलविदा बोलकर 2024 में अपनी खुद की पार्टी बनाई थी। जिसके बाद से ऐसी अफवाहें थी कि तृषा कृष्णन भी वो ही पार्टी में शामिल हो जाएंगी।
इस फिल्म में नजर आएंगी तृषा कृष्णन
तृषा कृष्णन और विजय थलापति को कई बार साथ में स्पॉट किया गया था,जिसके बाद दोनों के डेटिंग की अफवाहें तेज हो गई थी। बता दें गोवा में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की शादी में दोनों के एक साथ जाने से ये अफवाहें और ज्यादा तेज हो गई थी। काम के मोर्चे पर बात करें तो तृषा कृष्णन जल्द ही अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची में लीड रोल में नजर आने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को मगिज थिरुमेनी निर्देशित कर रहे हैं। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसमें एक ऐसे पति की कहानी दिखाई जाएगी जो अपराध की दुनिया में उतरते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited