प्रभास की 'स्पिरिट' में होगी इस साउथ हसीना की एंट्री, डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा करने वाले कास्टिंग?

Trisha to Star in Prabhas Starrer Spirit: एंटरटेनमेंट की दुनिया से अब जो जानकारी सामने निकलकर आई है उसके मुताबिक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के निर्देशन में बनने जा रही प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' में मेकर्स ने एक टॉप साउथ एक्ट्रेस की एंट्री करा दी है।

Prabhas Starrer Spirit

Prabhas Starrer Spirit

Trisha to Star in Prabhas Starrer Spirit: प्रभास साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। इन दिनों प्रभास एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि प्रभास (Prabhas) ने मशहूर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की नई फिल्म 'स्पिरिट' (Spirit) पर काम करना शुरू कर दिया है। संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) इस समय फिल्म को शुरू करने की तैयारियों में लगे हुए हैं। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक प्रभास स्टारर 'स्पिरिट' में मेकर्स ने साउथ की टॉप एक्ट्रेस को कास्ट करने का मन बनाया है।

मीडिया में जो खबरें फैल रही हैं उनके मुताबिक प्रभास की नई फिल्म 'स्पिरिट' में मेकर्स ने जानी-मानी एक्ट्रेस तृषा को कास्ट करने का प्लान किया है। फिल्म में तृषा को प्रभास के अपोजिट देखा जाएगा। हालांकि निर्माताओं ने फिल्म 'स्पिरिट' में हुई तृषा की एंट्री पर किसी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। उम्मीद की जल्द ही मेकर्स इसका खुलासा ऑडियंस के बीच कर देंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में प्रभास को दोहरी भूमिका में देखा है। वो फिल्म में हीरो भी होंगे और विलेन भी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास को कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया है। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में लगी हुई है। नाग आश्विन के निर्देशन में बनी प्रभास की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और कमल हासन सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited