Triupati Laddu Controversy: पवन कल्याण के बयान पर प्रकाश राज ने दी सफाई, बोले- 'उनके बयान को गलत तरीके से...'

Triupati Laddu Controversy: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलने वाले लड्डूओं में मिलावट भरे घी का इस्तेमाल होने से हर कोई हैरान है। इस मुद्दे पर पवन कल्याण और प्रकाश राज के बीच में जुबानी जंग छिड़ गई थी। प्रकाश के तंज पर उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने जवाब दिया था। अब प्रकाश ने अपने बयान पर सफाई दी है।

Pawan Kalyan and Prakash Raj (credit Pic: Instagram)

Triupati Laddu Controversy: आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के प्रसाद के लड्डूओं में मिलावट भरे घी के इस्तेमाल करने से सभी लोग शॉक्ड में हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि लड्डू में इस्तेमाल होने वाले घी में जानवरी की चर्बी और फिश ऑयल की मिलावट है। इस वजह से देशभर में आक्रोश है। सोशल मीडिया पर लोग इस बारे में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। 20 सितंबर को पवन कल्याण ने प्रसाद में जानवारों की चर्बी मिलाए जाने के आरोपों पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि इसकी जांच होनी चाहिए। इस पर साउथ एक्टर प्रकाश राज ने कहा था कि ये घटना आपके ही राज्य में हुई है जहां के आप उप मुख्यमंत्री हैं। दोषियों को ढ़ूढिए और उन्हें दंडित कीजिए। इस मुद्दे को क्यों बढ़ा रहे हैं। इसे राष्ट्रीय स्तर पर क्यों बढ़ावा दे रहे हैं। देश में पहले से ही काफी तनाव है। ये भी पढ़ें- Paris Fashion Week 2024 में नहीं चला Alia Bhatt का जादू, सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले- 'डैडी Kjo सब नहीं सिखा सकते'
इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच में जुबानी जंग छिड़ गई है। पवन कल्याण ने इसके जवाब में कहा था कि क्या उन्होंने किसी धर्म पर हमला किया। अब इस पर राज प्रकाश क्या कहना चाहेंगे। अब राज ने इसका जवाब दिया है।
प्रकाश ने पवन कल्याण को दिया जवाब
प्रकाश राज ने कहा, मैं अभी अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश में हूं। डियर पवन कल्याण गारू मैंने आपकी प्रेस मीटिंग देखी हैं। मेरे बयानों को गलत तरीके से पेश किया गया है। मैं फिलहाल विदेश में हूं। जब मैं वापस आऊंगा तो आपके सवाल को जवाब दूंगा। मैं आपसे अपील करता हूं कि आप क्लिारिटी के लिए पुराने ट्वीट्स देखें।
End Of Feed