Toxic: यश की फिल्म 'टॉक्सिक' पर छाए संकट के बादल, निर्माताओं के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
Toxic in trouble: साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक (Toxic) विवादों में फंसती दिखाई दे रही है। रिपोर्ट के अनुसार टॉक्सिक के निर्माताओं पर फिल्म सेट बनाने के लिए बेंगलुरु के पीन्या इलाके में अवैध रूप से लगभग 100 पेड़ों को काटने का आरोप है, जिसके चलते मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
Toxic
Toxic in trouble: साउथ स्टार यश (Yash) की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic Movie) रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। कुछ दिनों पहले ही यश और कियारा आडवाणी स्टारर टॉक्सिक की शूटिंग शुरू हुई थी, जिसके कई सारे वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हुए थे। फैंस इन वीडियोज को देखने के बाद काफी उत्साहित थे लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार टॉक्सिक के मेकर्स ने शूटिंग शुरू करने से पहले कुछ अवैध कदम उठाए थे, जिनके चलते उन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। ऐसा सुनने में आ रहा है कि टॉक्सिक के मेकर्स ने फिल्म का सेट लगाने के लिए अवैध रूप से पेड़ों की कटाई करावाई है।
किन-किन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ है मामला
एक रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरू में फिल्म का बड़ा सा सेट बनाने के लिए टॉक्सिक के मेकर्स ने अवैध रूप से करीब 100 पेड़ों की कटाई करवाई थी, जिसके बाद फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। जानकारी के अनुसार केनरा बैंक के महाप्रबंधक और हिंदुस्तान मशीन टूल्स (एचएमटी) के महाप्रबंधक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
हाल ही में कर्नाटक के पर्यावरण मंत्री ईश्वर खंड्रे ने अपने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन दोनों तस्वीरों को सैटेलाइट के माध्यम से लिया गया है। पर्यावरण मंत्री ईश्वर खंड्रे ने इन तस्वीरों के जरिए बताने की कोशिश की है कि जहां टॉक्सिक का सेट लगाया गया है, वहां पेड़ों की कटाई करवाई गई है। पर्यावरण मंत्री ईश्वर खंड्रे ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया कि वे निर्दिष्ट आरक्षित वन क्षेत्र में पेड़ों को काटने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। ईश्वर खंड्रे ने उस जगह का दौरा भी किया है, जहां टॉक्सिक फिल्म की शूटिंग हो रही है। ईश्वर खंड्रे ने कहा, 'हम नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेंगे। कानूनी अनुमति के बिना वन भूमि में पेड़ों को काटना दंडनीय अपराध है।' फिल्म टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी, जिसमें यश के अलावा कियारा आडवाणी, नयनतारा, तारा सुतारिया, श्रुति हासन और हुमा कुरैशी नजर आने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
Azaad Box office Collection Day 1: ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई राशा-अमन की जोड़ी, अजय देवगन स्टारर की कमाई रही निराशाजनक
YRKKH Spoiler 18 January: अरमान नहीं बल्कि ये शख्स बनेगा अभिरा का रक्षक, विद्या को आईना दिखाएगी मनीषा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited