Game Changer: प्री-रिलीज इवेंट से लौटते समय हुई दो युवकों की मौत, Pawan Kalyan-Dil Raju पीड़ित परिवार को देंगे सहायता राशि

Game Changer: राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का आंध्र प्रदेश के राजमहेंद्रवरम (राजमुंदरी) में एक प्री-रिलीज इवेंट का आयोजन किया गया था, लेकिन इस इवेंट के बाद एक बड़ा हादसा हो गया और दो लोगों की मौत हो गई।

Game Changer

Game Changer: राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मेकर्स इस फिल्म को सुपर हिट बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का आंध्र प्रदेश के राजमहेंद्रवरम (राजमुंदरी) में एक प्री-रिलीज इवेंट का आयोजन किया गया था, लेकिन इस इवेंट के बाद एक बड़ा हादसा हो गया और दो लोगों की मौत हो गई।

बता दें इस इवेंट में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।जिस कारण इवेंट के दौरान काफी ज्यादा भीड़ हो गई थी। वहीं कार्यक्रम से लौटते समय दो युवकों की मौत हो गई। दोनों काकीनाडा क्षेत्र के थे और 'गेम चेंजर' प्री-रिलीज इवेंट से वापस अपने घर लौट रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार दूसरे तरफ से आ रही एक वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों युवकों को अस्पताल भर्ती करवाया गया, लेकिन दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने इसे लेकर मामला दर्ज किया है।

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी पोस्ट कर अपना दुख व्यक्त किया है। एक्टर ने लिखा-"एडीबी रोड पर हुई दुर्घटना में युवक की मौत दुःखद है। जन सेना पार्टी की ओर से हम मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे।"

End Of Feed