Game Changer: प्री-रिलीज इवेंट से लौटते समय हुई दो युवकों की मौत, Pawan Kalyan-Dil Raju पीड़ित परिवार को देंगे सहायता राशि
Game Changer: राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का आंध्र प्रदेश के राजमहेंद्रवरम (राजमुंदरी) में एक प्री-रिलीज इवेंट का आयोजन किया गया था, लेकिन इस इवेंट के बाद एक बड़ा हादसा हो गया और दो लोगों की मौत हो गई।
Game Changer
Game Changer: राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मेकर्स इस फिल्म को सुपर हिट बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का आंध्र प्रदेश के राजमहेंद्रवरम (राजमुंदरी) में एक प्री-रिलीज इवेंट का आयोजन किया गया था, लेकिन इस इवेंट के बाद एक बड़ा हादसा हो गया और दो लोगों की मौत हो गई।
बता दें इस इवेंट में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।जिस कारण इवेंट के दौरान काफी ज्यादा भीड़ हो गई थी। वहीं कार्यक्रम से लौटते समय दो युवकों की मौत हो गई। दोनों काकीनाडा क्षेत्र के थे और 'गेम चेंजर' प्री-रिलीज इवेंट से वापस अपने घर लौट रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार दूसरे तरफ से आ रही एक वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों युवकों को अस्पताल भर्ती करवाया गया, लेकिन दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने इसे लेकर मामला दर्ज किया है।
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी पोस्ट कर अपना दुख व्यक्त किया है। एक्टर ने लिखा-"एडीबी रोड पर हुई दुर्घटना में युवक की मौत दुःखद है। जन सेना पार्टी की ओर से हम मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे।"
भगदड़ के दौरान महिला की हुई थी मौत
हाल ही में पवन कल्याण और 'गेम चेंजर' के निर्माता दिल राजू ने दोनों युवकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। बता दें यह दुखद खबर संध्या थिएटर की घटना के एक महीने बाद आई है। संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited