UAE सरकार ने रजनीकांत को दिया गोल्डन वीजा, एक्टर ने मंदिर पहुंच लिया आशीर्वाद
Rajinikanth UAE Temple Video-Photos: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर से हर तरफ चर्चा में आ गए हैं। अभी हाल में रजनीकांत को UAE की सरकार ने गोल्डन वीजा दिया है। वीजा मिलने के बाद रजनीकांत ने अबू धाबी के एक मंदिर पहुंच भगवान के दर्शन किए।
Rajinikanth UAE Temple Video-Photos: बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग के सबको दीवाना बनाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत काफी सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर रजनीकांत कभी अपने किसी बयान तो कभी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में आ जाते हैं। लेकिन अभी हाल ही में रजनीकांत अपने एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। रजनीकांत का नई फोटोज और वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। रजनीकांत का ये वीडियो और फोटोज उस दौरान का है जब एक्टर एक मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। तो चलिए जानते हैं रजनीकांत ने कहां मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए।
मंदिर पहुंचे रजनीकांत
रजनीकांत को अभी हाल ही में यूएई के संस्कृति और पर्यटन विभाग की तरफ से गोल्डन वीजा दिया गया है। इस गोल्डन वीजा के मिलने के बाद रजनीकांत अबू धाबी में एक मंदिर पहुंचे। अब इस दौरान की रजनीकांत की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जिन्हें एक्टर के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फोटोज में रजनीकांत मंदिर में दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान रजनीकांत बेहद सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं। रजनीकांत की ये तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही हैं। रजनीकांत की इन तस्वीरों ने ट्वीटर पर गदर काट रखा है। तो चलिए बिना देर किए एक नजर डालते रजनीकांत की इन वायरल फोटोज और वीडियो पर।
इस फिल्म में नजर आएंगे रजनीकांत
रजनीकांत की फोटोज और वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट भी करते हुए नजर आए। किसी को रजनीकांत की सादगी काफी पसंद आ रही है, तो वहीं कुछ ने मंदिर में दर्शन करने पर रजनीकांत की तारीफ भी की। रजनीकांत इन तस्वीरों और वीडियो के अलावा अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं। रजनीकांत फिल्म 'वेट्टैयन' और 'कुली' से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited