34 साल बड़े इस हीरो संग उर्वशी रौतेला ने भद्दे अंदाज में मटकाई कमर, गुस्साए लोग बोले- 'कितना नीचे गिरने का प्लान है...'

Dabidi Dibidi Song Trolled: कल डाकू महाराज( Dakku Maharaj) फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का गाना 'दबिदी दिबिदी' रिलीज किया है। यह एक आइटम सॉन्ग है जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और नन्दमूरि बालकृष्ण डांस कर रहे हैं। जब से ये गाना रिलीज हुआ है लोगों ने इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

Dabidi Dibidi Song Trolled

Dabidi Dibidi Song Trolled: साउथ स्टार नन्दमूरि बालकृष्ण ( Nandamuri Balakrishna) की अपकमिंग फिल्म 'डाकू महाराज' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म 12 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले फिल्म का नया गाना रिलीज किया गया है। इस गाने की फैंस लगातार आलोचना कर रहे हैं। यह एक आइटम सॉन्ग है जिसमें नन्दमूरि बालकृष्ण( Balakrishna Nandamuri) के साथ अभिनेत्री उर्वशी रौतेला( Urvashi Rautela) डांस कर रही है। गाने के कुछ स्टेप ऐसे हैं जिसे देखकर लोग अपना चेहरा छिपा रहे हैं। जब से ये गाना रिलीज हुआ है लोगों ने इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

पसंद नहीं आया 'दबिदी दिबिदी'

कल डाकू महाराज( Dakku Maharaj) फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का गाना 'दबिदी दिबिदी' रिलीज किया है। यह एक आइटम सॉन्ग है जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और नन्दमूरि बालकृष्ण डांस कर रहे हैं। डांस के स्टेप बहुत भद्दे हैं जिसमें एक्ट्रेस के बेली बटन को टच करना, उनकी कमर पर जोर से मारना जैसे क्लिप शामिल है। इसे शेखर मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है, गाने में उर्वशी ने शॉर्ट टॉप और स्कर्ट पहनी हुई है। इस गाने को देखने के बाद फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोगों को 64 साल के एक्टर और 30 साल की एक्ट्रेस की ये जोड़ी बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही।

सोशल मीडिया पर हो रही जमकर बुराई

End Of Feed