वेंकट प्रभु ने रजनीकांत की 'कुली' के टीजर पर कसा तंज? The GOAT के डायरेक्टर ने ट्वीट कर दी सफाई!
Venkat Prabhu on Karthik Kumar Post: डायरेक्टर वेंकट प्रभु के ट्विटर पर दिए गए रिएक्शन को रजनीकांत की फिल्म 'कुली' से जोड़कर देखा जा रहा था। अब इसको लेकर वेंकट प्रभु ने सफाई दी है।
Venkat Prabhu on Karthik Kumar Post: डायरेक्टर वेंकट प्रभु (Venkat Prabhu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (The GOAT)' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) अहम रोल में नजर आने वाले हैं।इस वेंकट प्रभु की इस फिल्म को लेकर अभी तक कई अपडेट सामने आए हैं। इसके अलावा वेंकट प्रभु अपनी अपकमिंग फिल्म से जुड़ी जानकारियों को ट्विटर हैंडल से शेयर कर रहे हैं। इसी बीच वेंकट प्रभु का एक ट्वीट सामने आया है। जिसके बाद माना जा रहा है वेंकट प्रभु ने रजनीकांत की फिल्म 'कुली' को लेकर कटाक्ष किया है। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
कार्तिक कुमार के वीडियो पर वेंकट प्रभु ने दिया ये रिएक्शन
वेंकट प्रभु इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो एक के बाद एक ट्वीट कर फैंस को अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। इन सब के बीच वेंकट प्रभु ने कार्तिक कुमार के वीडियो का लाइक किया है। कार्तिक कुमार इस वीडियो में बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि 'सभी मास मसाला फिल्म का ट्रेलर लगभग एक जैसा होता है।' इस ट्वीट को लाइक करने के बाद माना जा रहा था कि वेंकट प्रभु ने रजनीकांत की लोकेश कनगराज के निर्देशन फिल्म 'कुली' पर कटाक्ष किया है। इन सब के बाद वेंकट प्रभु ने कार्तिक कुमार के वीडियो पर रिएक्शन दिया। उन्होंने सवाल करते हुए लिखा कि नहीं, ये हम सभी के लिए है जो व्यावसायिक फिल्में कर रहे हैं! इसके आगे उन्होंने लिखा कि अगर हम कुछ अलग दे तो क्या दर्शक उसे स्वीकार करने को तैयार है।
धांसू था 'कुली' का टीजर
रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का अभी हाल ही में टीजर रिलीज किया गया था। इस टीजर में रजनीकांत के धांसू एक्शन सीन्स देखने को मिले थे, जिसने फैंस का दिल खुश कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited