Vidaamuyarchi OTT Release: बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर कब्जा करेगी विदामुयार्ची, आज ही नोट कर लें तारीख
Vidaamuyarchi OTT Release: आजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। आजित की ये फिल्म 1997 की अमेरिकी फिल्म ब्रेकडाउन का रीमेक है। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने पेज पर फिल्म की रिलीज के ऐलान

Vidaamuyarchi
Vidaamuyarchi OTT Release: आजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची अब सिनेमाघर के बाद ओटीटी पर धमाल करने वाली है। फैंस इस फिल्म को ओटीटी पर देखना का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन भी लीड रोल में नजर आई थी। अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है और ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं कि कब ये फिल्म कब ओटीटी पर आने वाली है।
हाल ही में नेटफ्लिक्स ने पोस्ट कर रिलीज डेट से पर्दा उठाया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के आधिकारिक अकाउंट ने फिल्म से अजित का एक पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है-"कोई ब्रेक नहीं। कोई सीमा नहीं। बस विदामुयार्ची। नेटफ्लिक्स पर विदामुयार्ची देखें, 3 मार्च से तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में।"
इस खबर को सुनकर आजित कुमार के फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। वहीं फैंस को हैरानी है रही है कि ये फिल्म इतनी जल्दी कैसी ओटीटी पर आ रही है। एक यूजर ने लिखा-"लेकिन इतनी जल्दी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कैसे?" दूसरे ने लिखा-"क्या यह फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई?" तीसरे ने लिखा-"ओटीटी पर इतनी जल्दी, क्या हुआ?" चौथे ने लिखा-"गुड बैड अग्ली अगली फिल्म रिलीज हो रही है इसलिए?"
पहले हफ्ते में हुई थी इतनी कमाई
इस फिल्म में अर्जुन सरजा और रेजिना कैसांद्रा ने विलेन का रोल किया है। मगिज थिरुमेनी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले ये फिल्म पोंगल 2025 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज डेट आगे कर दिया गया था। बता दें फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

कास्टिंग काउच वीडियो लीक होने पर Shruthi Narayanan ने तोड़ी चुप्पी, AI क्लिप शेयर वालों को लगाई लताड़

Khakee The Bengal Chapter Review: बोर नहीं होने देगी नीरज पांडे की पॉलिटिकल थ्रिलर, पढ़ें ये रिव्यू

Sikandar Review: सलीम खान ने दिया बेटे सलमान की सिकंदर का फर्स्ट रिव्यू, बोले 'बेस्ट स्क्रिप्ट वो है...'

L2 Empuraan Review in Hindi: उम्मीदों पर खरे उतरे मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन ने मास सिनेमा के चक्कर में कहानी से कर दिया खिलवाड़

'Kesari Chapter 2': ऑडियंस को पसंद नहीं आया Ananya Panday का लुक, लोगों ने कहा 'कैटरीना को कास्ट कर लेते..'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited