Viduthalai Part 2 : एक बार फिर खूंखार अवतार में दिखाई दिए Vijay Sethupathi , मेकर्स ने पोस्टर जारी कर फैंस को किया खुश
Viduthalai Part 2 Poster: विदुथलाई: भाग 2 से निर्माताओं ने पोस्टर जारी किया है। एक पोस्टर में महाराजा अभिनेता मंजू वारियर( Manju Warrier) के साथ नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर पता चल रहा है कि दोनों के बीच रोमांटिक ट्रैक नजर आने वाला है। आइए आपको दिखाते हैं इसकी एक झलक
Viduthalai Part 2 Poster
Viduthalai Part 2 Poster: विदुथलाई भाग 1 के सीक्वल का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। विजय सेतुपति( Vijay Sethupathi) की इस फिल्म का दूसरा पार्ट जल्द आने वाला है। फिल्म से निर्माताओं ने पोस्टर जारी किया है। इसमें एक नहीं बल्कि दो लुक है जिसने फैंस की बेताबी को बढ़ा दिया है। आइए आपको दिखाते हैं इसकी एक झलक
विदुथलाई: भाग 2 से निर्माताओं ने पोस्टर जारी किया है। एक पोस्टर में महाराजा अभिनेता मंजू वारियर( Manju Warrier) के साथ नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर पता चल रहा है कि दोनों के बीच रोमांटिक ट्रैक नजर आने वाला है। वहीं दूसरे पोस्टर में सेतुपति को पहले कभी न देखे गए रूप में दिखाया गया है। क्राइम थ्रिलर के निर्माताओं ने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर सेतुपति और मंजू वारियर का एक दिलचस्प पोस्टर साझा किया। पोस्टर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "#विदुथलाईपार्ट2 की दुनिया में कदम रखें, जहाँ वाथियार का प्यार सामने आता है। मास्टर वेट्रीमारन द्वारा लिखित और निर्देशित। विदुथलाई पार्ट 2 फर्स्ट लुक वीरता और प्यार।
पोस्टर में आप सुपर डीलक्स अभिनेता को मंजू के साथ देख सकते हैं। दोनों आगामी फिल्म में एक कपल की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं । जहां विजय एक साधारण कुर्ता और पायजामा में नजर आ रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस नीली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इतना ही नहीं, निर्माताओं ने विजय सेतुपति का एक और सोलो पोस्टर भी जारी किया है। दूसरे पोस्टर में सुपरस्टार एक भयंकर अवतार में नजर आ रहे हैं। सिर से खून बह रहा है और सेतुपति हाथ में एक घातक हथियार पकड़े हुए हैं। पोस्टर देखने के बाद फैंस के बीच बेताबी बढ़ गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
हॉस्पिटल बेड से सामने आई सैफ अली खान की तस्वीरें, करीना कपूर कर रही है पति की सेवा!! जानें असलियत
Anupama की गिरती TRP से उड़ गई है रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर राजन शाही की नींद? अब इस एक्टर ने बताया सच
सैफ अली खान को कल मिल जाएगी छुट्टी, परिवार ने अस्पताल से की कोई भी डिटेल शेयर न करने की गुजारिश
Azaad Box Office Collection Day 2: रफ्तार पकड़ने से पहले ही थम गई राशा ठडानी की फिल्म, दूसरे दिन भी नहीं बनी बात
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited