Vijay Thalapathy की आखिरी फिल्म ‘थलपति 69’ को मिली हीरोइन! चौथी बार करेंगे ऑनस्क्रीन रोमांस

Thalapathy 69: थलपति विजय इन दिनों काफी चर्चा में है। थलपति विजय अभी अपनी आने वाली फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में नजर आने वाले है, जिसकी शूटिंग में वो बिजी चल रहे हैं। थलपति विजय इसके बाद थलपति 69 में नजर आने वाले हैं।

Thalapathy69

Thalapathy69

Thalapathy 69: थलपति विजय इन दिनों काफी चर्चा में है। फैंस उनकी खबर सुनकर खुश भी है और दुखी भी है। बता दें अब ये दो फिल्म रिलीज होने के बाद थलपति विजय फिल्मों में नजर नहीं आएंगे। थलपति विजय अभी अपनी आने वाली फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में नजर आने वाले है, जिसकी शूटिंग में वो बिजी चल रहे हैं। थलपति विजय इसके बाद थलपति 69 में नजर आने वाले हैं।

इस फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में लीड रोल में सामंथा रूथ प्रभु होंगी। सामंथा रूथ प्रभु और थलपति विजय ने पहले भी तीन फिल्मों में एक साथ काम किया है। अब एक बार फिर दोनों की जोड़ी कमाल करने वाली है।

जब से ये रिपोर्ट सामने आई है कि दोनों साथ में नजर आने वाले हैं सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह काफी बढ़ गया है। फिर से इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने बेताब हैं। दोनों ने इससे पहले साल 2014 में रिलीज हुई कत्थी में नजर आए थे। इसके बाद दोनों फिल्म ‘थेरी’ में दिखे और आखिरी बार साल 2017 में ‘मर्सेल’ में एक साथ नजर आए थे। अगर अब साथ नजर आएंगे तो वह चौथी बार एक साथ नजर आएंगे। ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ यानी ‘द गोट ‘की बात करें तो इसमें लीड रोल के लिए थलपति विजय पूरी तरह से तैयार हैं। इसको वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म इसी साल 5 सितंबर को रिलीज होगी।

इस फिल्म में आएंगी नजर

समांथा रुथ प्रभु आखिरी बार फिल्म ‘खुशी’ में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ विजय देवरकोंडा नजर आए थे। समांथा जल्द ही ‘सिटाडेल’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वरुण धवन भी नजर आएंगे। इस फिल्म का इसका निर्देशन राज और डीके ने किया है। ये प्रियंका चोपड़ा की सीरीज का हिंदी वर्जन है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited