दिल राजू ने फिर मिलाया एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए Vijay Deverakonda से हाथ, अगले साल अप्रैल में शुरू होगी शूटिंग

फैमिली स्टार एक्टर विजय देवरकोंडा की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली है। एक्टर इस समय अपनी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। निर्माता दिल राजू ने बताया कि वो विजय के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। निर्माता ने खुलासा कि अगले साल अप्रैल महीने में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

Vijay Deverakonda

Vijay Deverakonda and Dil Raju (credit Pic: Instagram)

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के लिए ये साल बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रहा। एक्टर की मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म द फैमिली स्टार रिलीज हुई थी। फिल्म में मृणाल और विजय की केमिस्ट्री को दर्शकों ने पसंद किया। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब एक बार फिर दिल राजू और विजय देवरकोंडा साथ में काम करने वाले हैं। एक्टर के 35वें जन्मदिन पर मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट का ऐलान किया था। ये एक पैन इंडिया एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म का निर्देशन तेलुगु राइटर- डायरेक्टर रवि किरण कोला करेंगे। ये भी पढ़ें- जब पुलिस के डर से भाग खड़े हुए थे कंगना रनौत के होने वाले सास-ससुर, हंसते हंसते एक्ट्रेस ने खोल दी पोल

Moscow International Film Week में दिल राजू ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वो इस फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल में करेंगे। इस प्रोजेक्ट पर वो अर्जुन रेड्डी स्टार के साथ काम करेंगे। राजू ने कहा कि वो शानदार है। हम दोनों एक -दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। वो मेरे बहुत करीब है।

कमर्शियल फिल्मों पर काम कर रहे हैं विजय

एक्टर इन दिनों जर्सी निर्देशकर Gowtam Tinnanuri की अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे हैं। पहले खबरें आई थी बिग बजट की वजह से इस फिल्म को बंद कर दिया है। हालांकि मेकर्स ने कहा कि ये सिर्फ अफवाह है।फैमिली स्टार एक्टर के साथ शूटिंग हो रही है। हालांकि तेलुगु एक्टर श्रीलीला इस प्रोजेक्ट का अब हिस्सा नहीं है। वरिसू और वकीब साब के निर्माता ने कहा वो इस समय अच्छी स्क्रिप्ट पर काम कर रहा है। विजय का पूरा ध्यान इस समय सिर्फ कमर्शियल फिल्मों पर है। इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रहा है। निर्माता ने कहा, मेरी अगली फिल्म भी 1980 के दशक की मेनस्ट्रीम पर आधारित होगी जिसमें भरपूर एक्शन होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited