रश्मिका मंदाना को सच में डेट कर रहे हैं विजय देवरकोंडा? अफवाहों पर पहली बार की खुलकर बात
Vijay Deverakonda on Dating Rumours With Rashmika: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को लेकर काफी लंबे समय से खबरें आ रही हैं कि ये कपल रिश्ते में हैं। इन खबरों की सच्चाई को दुनिया के सामने लाते हुए विजय ने रश्मिका संग रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है।
Vijay Deverakonda-Rashmika Mandanna
Vijay Deverakonda on Dating Rumours With Rashmika: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। दोनों को लेकर खबरें आती रहती हैं कि ये कपल रिलेशनशिप में हैं। फैन्स ने इस जोड़ी रील लाइफ में भी पसंद किया है। हैरानी की बात यह है कि विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और रश्मिका मंदाना में से किसी ने भी डेटिंग की अफवाहों पर आज तक खुलकर बात नहीं की है। रश्मिका मंदाना संग रिश्ते में होने की खबरों पर विजय देवरकोंडा ने खुलकर बात की है। इन अफवाहों के फैलने की सच्चाई से भी विजय देवरकोंडा ने लोगों को रूबरू कराया है।
रश्मिका संग डेटिंग की अफवाहों पर बोले विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा ने अब रश्मिका मंदाना को डेट करने की खबरों पर रिएक्शन देने से परहेज नहीं किया। बॉम्बे टाइम्स से बार करते हुए विजय देवरकोंडा ने कहा, 'मैं भी इस तरह खबरें पढ़ी हैं। मुझे लगा कि एक बार मुझे इन खबरों पर रिएक्शन देना चाहिए। फिर लगा चलो कोई नहीं।' इस बार भी विजय देवरकोंडा ने सच नहीं बताया कि वो रश्मिका मंदाना को डेट कर रहे हैं या नहीं? अभी लोगों के मन में यही सवाल बना हुआ है।
वर्कफ्रंट की बात करें रश्मिका मंदाना की हाल ही में फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज हुई है। इस फिल्म में रश्मिका के साथ लीड रोल में अल्लू अर्जुन नजर रहे हैं। यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 950 करोड़ रुपये के ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। इसके अलावा रश्मिका मंदाना को आने वाले दिनों में 'द गर्लफ्रेंड' में देखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited