Rashmika Mandanna संग सगाई की अफवाहों पर Vijay Deverakonda ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'फरवरी में शादी..'

Vijay Deverakonda on Engagement With Rashmika Mandanna: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड और जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) संग सगाई की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है। आइए जानें विजय ने रश्मिका संग सगाई की अफवाहों पर क्या बयान दिया है?

Vijay Deverakonda and Rashmika Mandanna

Vijay Deverakonda and Rashmika Mandanna

Vijay Deverakonda on Engagement With Rashmika Mandanna: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैन्स ने अक्सर हॉलिडे एन्जॉय करते हुए दोनों की लोकेशन को एक जैसा देखा है। विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने अपने रिश्ते को लेकर कभी भी चुप्पी नहीं तोड़ी है। बीते कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना 2024 में फरवरी के महीने में सगाई करने जा रहे हैं। इन अफवाहों पर अब विजय देवरकोंडा ने चुप्पी तोड़ दी है।

रश्मिका मंदाना के साथ अपनी सगाई के बारे में फैल रही अफवाहों पर विजय देवरकोंडा ने अब बड़ा खुलासा किया है। विजय ने इन सभी खबरों का खंडन किया। लाइफस्टाइल एशिया से बात करते हुए विजय देवरकोंडा ने बताया, 'मैं फरवरी में सगाई या शादी नहीं कर रहा हूं।' विजय देवरकोंडा ने साफ तौर पर क्लियर कर दिया है कि वो रश्मिका मंदाना संग सगाई और शादी नहीं करने जा रहे हैं।

विजय देवरकोंडा ने आगे बताया कि वो इस तरह की अफवाहें हर साल सुनते हैं। लोग अक्सर मेरी शादी के बारे में बाते करते रहते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना को हाल ही में फिल्म 'एनिमल' (Animal) में देखा गया था। इस फिल्म में रश्मिका के साथ रणबीर कपूर लीड रोल में थे। फिल्म में बॉबी देओल विलेन के रोल में थे। दूसरी ओर विजय देवरकोंडा को फिल्म 'कुशी' में सामंथा रुथ प्रभु संग देखा गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited