Vijay Sethupathi Exclusive: Merry Christmas के सेट पर पहली बार Katrina Kaif से टकराए थे Vijay Sethupathi, स्क्रिप्ट पढ़ते ही कर दी थी हां

Exclusive Vijay Sethupathi:हाल ही में साउथ कलाकार ने ज़ूम के साथ खास बातचीत की और कैटरीना कैफ और श्रीराम राघवन( Sriram Raghvan) के साथ पहली बार काम करने का अनुभव बताया। आइए आपको बताते हैं उन्होंने 'मैरी क्रिसमस' को लेकर क्या राज खोले

Vijay Sethupathi exclusive interview

Vijay Sethupathi exclusive interview

Exclusive Vijay Sethupathi: विजय सेतुपति ( Vijay Sethupathi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैरी क्रिसमस' ( Merry Christmas) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है जिसमें वह पहली बार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif) के साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में साउथ कलाकार ने ज़ूम के साथ खास बातचीत की और कैटरीना कैफ और श्रीराम राघवन( Sriram Raghvan) के साथ पहली बार काम करने का अनुभव बताया। आइए आपको बताते हैं उन्होंने 'मैरी क्रिसमस' को लेकर क्या राज खोले

साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति ने ज़ूम के साथ खास बातचीत की, अपनी अपकमिंग फिल्म मैरी क्रिसमस को लेकर विजय ने चर्चा की। साउथ सिनेमा से हिन्दी सिनेमा की तरफ आने का उन्होंने अपना अनुभव साझा किया। वहीं पहली बार कैटरीना कैफ के साथ काम करने का भी किस्सा बताया। विजय ने कहा कि मैं हमेशा से ही ऐसे हिन्दी डायरेक्टर के साथ काम करना चाहता था जैसे श्रीराम राघवन हैं, वह बहुत सुलझे हुए इंसान हैं जिनके साथ काम कर के मुझे बहुत कुछ सीखने को मिल। इसी के साथ ही मैंने पहली बार 'मैरी क्रिसमस' जैसी फिल्म में काम किया है जो मेरे लिए बहुत शानदार रहा। मुझे स्क्रिप्ट देखते ही पसंद आ गई थी और तुरंत हाँ कर दी थी।

कैटरीना कैफ के साथ काम कर के कैसा लगा

पहली बार कैटरीना कैफ( katrina kaif) के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए विजय ने बताया कि मैं मैरी क्रिसमस के सेट पर कैटरीना से पहली बार मिला था। वह बहुत कमाल की महिला हैं और बहुत पेशेवर किस्म की इंसान हैं। मेरी और कैटरीना की जोड़ी को फैंस पहली बार स्क्रीन पर देखने वाले हैं जिसके लिए पूरी टीम उत्साहित है, मुझे उम्मीद है कि हमारी इस जोड़ी और फिल्म की कहानी को फैंस का पूरा प्यार मिलेगा।

विजय सेतुपति ने आगे बताया कि उनकी हिन्दी में पकड़ कमजोर है लेकिन मैं नहीं चाहता कि कोई मेरी आवाज को डब करे । ऐसा एक बार हुआ था जब मेरी तेलुगु फिल्म को डब किया गया था और मैंने उसमें कुछ डायलॉग गलत बोल रखे थे। अब मैं खुद हर भाषा में काम करता हूँ मुझे डबिंग करवाना पसंद नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited