Vijay Sethupathi Exclusive: Merry Christmas के सेट पर पहली बार Katrina Kaif से टकराए थे Vijay Sethupathi, स्क्रिप्ट पढ़ते ही कर दी थी हां

Exclusive Vijay Sethupathi:हाल ही में साउथ कलाकार ने ज़ूम के साथ खास बातचीत की और कैटरीना कैफ और श्रीराम राघवन( Sriram Raghvan) के साथ पहली बार काम करने का अनुभव बताया। आइए आपको बताते हैं उन्होंने 'मैरी क्रिसमस' को लेकर क्या राज खोले

Vijay Sethupathi exclusive interview

Exclusive Vijay Sethupathi: विजय सेतुपति ( Vijay Sethupathi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैरी क्रिसमस' ( Merry Christmas) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है जिसमें वह पहली बार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif) के साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में साउथ कलाकार ने ज़ूम के साथ खास बातचीत की और कैटरीना कैफ और श्रीराम राघवन( Sriram Raghvan) के साथ पहली बार काम करने का अनुभव बताया। आइए आपको बताते हैं उन्होंने 'मैरी क्रिसमस' को लेकर क्या राज खोले

साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति ने ज़ूम के साथ खास बातचीत की, अपनी अपकमिंग फिल्म मैरी क्रिसमस को लेकर विजय ने चर्चा की। साउथ सिनेमा से हिन्दी सिनेमा की तरफ आने का उन्होंने अपना अनुभव साझा किया। वहीं पहली बार कैटरीना कैफ के साथ काम करने का भी किस्सा बताया। विजय ने कहा कि मैं हमेशा से ही ऐसे हिन्दी डायरेक्टर के साथ काम करना चाहता था जैसे श्रीराम राघवन हैं, वह बहुत सुलझे हुए इंसान हैं जिनके साथ काम कर के मुझे बहुत कुछ सीखने को मिल। इसी के साथ ही मैंने पहली बार 'मैरी क्रिसमस' जैसी फिल्म में काम किया है जो मेरे लिए बहुत शानदार रहा। मुझे स्क्रिप्ट देखते ही पसंद आ गई थी और तुरंत हाँ कर दी थी।

कैटरीना कैफ के साथ काम कर के कैसा लगा

End Of Feed