कल्कि के तूफान में उड़ी विजय सेतुपति की फिल्म, जनिए इतनी हुई 'महाराजा' की कमाई?

कल्कि रिलीज हो गई है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे है। प्रभास की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में दमदार कमाई कर रही है। फिल्म साउथ की विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा को टक्कर दे रही है। आइए जानते हैं कि महाराजा ने कितनी कमाई की है।​

kalki

kalki

कल्कि रिलीज हो गई है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे है। प्रभास की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में दमदार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस में 180 करोड़ का बिजनेस किया है, लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई थोड़ी कम है। ये फिल्म साउथ की विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा को टक्कर दे रही है। आइए जानते हैं कि महाराजा ने कितनी कमाई की है।

प्रभास की फिल्म कल्कि का कलेक्शन

प्रभास की फिल्म कल्कि की बात करें तो दूसरे दिन फिल्म की कमाई में कमी देखने को मिली है, लेकिन पहले दिन फिलम ने जबरदस्त बिजनेस किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सकता है। बता दें फिल्म ने पहले दिन भारत में 95.3 करोड़ कमाए थे। वही दूसरे दिन फिल्म ने 54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने भारत में दो दिनों में 149.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। शानिवा और रविवार के दिन भी फिल्म की कमाई में और इजाफा देखने को मिल सकता है। कल्कि ने अभी तक कमाई के मामले में तीसरे नंबर में अपनी जगह बनाई है। अब देखना होगा की वीकेंड में फिल्म की कितनी कमाई होती है।

कितना हुई महाराजा की कमाई

अनुराग कश्यप और विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म ने पहले बहुत अच्छा कलेक्शन किया है, लेकिन फिल्म पर कल्कि का असर देखने को मिला है और इसका कलेक्शन धीमा हो गया। 14वें दिन महाराजा ने 1 करोड़ कमा लिए थे और इसकी वर्ल्डवाइड कुल कमाई 97.86 करोड़ हो गई है, लेकिन इसके बाद 15वें दिन फिल्म का कलेक्शन 1 करोड़ से नीचे चला गया। अब देखना होगा कि फिल्म वीकेंड में 100 करोड़ का आकड़ा पार कर पाती है कि नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited