Vijay Thalapathy को देखने के लिए उमड़ा लोगों का सैलाब, एक्टर की एक झलक पाने के लिए तोड़ दिए कार के शीशे

साउथ सुपरस्टार विजय थलापति 14 साल बाद केरल पहुंचे हैं। एक्टर को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए केरल पहुंचे थे। एक्टर को देखने के लिए सड़कों पर लोगों का तांता लग गया। उनकी गाड़ी के शीशे तक टूट गए। सोशल मीडिया पर विजय के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

thalapathy vijay

Thalapathy Vijay (credit Pic: Instagram)

तमिल सुपरस्टार विजय थलापति (Vijay Thalapathy) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। एक्टर हाल ही में केरल पहुंचे थे। 14 साल बाद विजय अपनी फिल्म अपकमिंग फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' की शूटिंग के लिए गए थे। फिल्म का निर्देशन वैंकेट प्रभु कर रहे हैं। फिल्म में विजय के साथ मीनाक्षी चौधरी, प्रभुदेवा और प्रशांत मुख्य भूमिका में हैं। ये विजय के करियर की आखिरी फिल्म है। इसके बाद एक्टर पॉलिटिक्स में पूरी तरह से एक्टिव हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande ने अवॉर्ड फंक्शन के लिए कॉपी की Katrina Kaif की ड्रेस, फैशन डिजाइनर ने सरेआम उड़ाई धज्जियां!

फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। फिल्म की शूटिंग चेन्नई, हैदराबाद, थाईलैंड समेत कई अलग-अलग जगहों पर होगी। फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल केरला में है। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर एक्टर को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। एक्टर को एयरपोर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विजय सेतुपति

फिल्म की शूटिंग तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। फैंस ने स्टेडियम में एक्टर के स्वागत के लिए बिलबोर्ड लगवाया था। केरल शेड्यूल तीन दिनों तक चलेगा। इसके बाद श्रीलंका में फिल्म की शूटिंग होगी। एक्टर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फैंस एक्टर को भगवान की तरह मानते हैं। उनकी फिल्में आते ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती है। एक्टर तमिल इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर की आखिरी फिल्म लिओ थी। लिओ में विजय के साथ संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे। फिल्म का निर्देशन लोकेश कंगराजन ने किया था। लिओ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में Vetri से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited