Thangalaan: रिलीज हुआ विक्रम की धांसू फिल्म तंगलान का टाइटल ट्रैक 'तंगलान वॉर', जाने कब रिलीज होगी फिल्म

तं​गलान का मच अवेटेड टाइटल ट्रैक आखिरकार रिलीज हो गया है। चियान विक्रम और मालविका मोहनन स्टारर पा. रंजीत की फिल्म के ट्रेलर ने फैंस के बीच एक मजबूत प्रभाव डाला है। वही अब इस फिल्म का टाइटल ट्रैक जमकर वायरल हो रहा है।

Thangalaan

Thangalaan

तंगलान का मच अवेटेड टाइटल ट्रैक आखिरकार रिलीज हो गया है। चियान विक्रम और मालविका मोहनन स्टारर पा. रंजीत की फिल्म के ट्रेलर ने फैंस के बीच एक मजबूत प्रभाव डाला है। ऐसे में अब, टाइटल ट्रैक "तंगलान वॉर" की रिलीज के साथ फैंस इस एपिक यूनिवर्स में और भी गहराई से जुड़ गए हैं और बेस्रबी से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

कोलार गोल्ड फील्ड्स की है कहानी

जीवीप्रकाश द्वारा कंपोज्ड यह गाना अपने नाम की तरह ही जोश से भरा है। साथ ही एक अनोखे म्यूजिकल जर्नी पर ले जाता है। कहना गलत नहीं होगा की फिल्म के लिए इस दमदार गाने ने स्टेज तैयार कर दिया है। तंगलान साउथ की एक और बड़ी फिल्म होगी। यह कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) की सच्ची कहानी बताती है, जब अंग्रेजों ने इसे खोजा और अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया।

कब रिलीज होगी फिल्म

यह फिल्म साउथ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा दर्शकों के लिए नए और अनोखे कॉन्सेप्ट लाने के ट्रेंड को जारी रखे हुए है। चियान विक्रम और मालविका मोहनन स्टारर ‘तंगलान’ 15 अगस्त, 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है।

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

डायरेक्टर रंजीत को सरपट्टा परम्बराई, कबाली और काला जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म को केई ज्ञानवेल राजा के स्टूडियो ग्रीन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। वहीं म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है। चियान विक्रम के अलावा,फिल्म में मालविका मोहनन, पार्वती, पसुपति, डैनियल कैल्टागिरोन, अर्जुन अंबुदान और संपत राम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited