विशाल कृष्णा रेड्डी ने अपने वेडिंग प्लान पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'इस साल के आखिरी तक में शादी...'

विशाल कृष्णा रेड्डी (Vishal Krishna Reddy) अपनी फिल्म 'रंगथम' को लेकर चर्चा में है। एक्टर की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। एक्टर ने फिल्म प्रमोशन के दौरान बताया कि अपनी वेडिंग प्लान को लेकर खुलासा किया। एक्टर ने बताया कि वो कब तक शादी करने वाले हैं।

Vishal krishna Reddy (credit Pic: Instagram)

साउथ सुपरस्टार विशाल कृष्णा रेड्डी (Vishal Krishna Reddy) जिन्हें फैंस विशाल के नाम से जानते हैं। एक्टर ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है। एक्टर इन दिनों अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म रथनाम के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्टर रथनाम के प्रमोशन के दौरान अलग-अलग इवेंट्स में शामिल हो रहे हैं। एक्टर ने फिल्म के इवेंट में अपनी शादी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो कब शादी करेंगे। एक्टर ने आर्या को बताया था कि उनकी शादी होगी। आर्या ने सायशा से शादी कर ली और उनका एक बच्चा भी है। एक्टर ने कहा था कि वह तब शादी करेंगे जब साउथ इंडियन एक्टर्स एसोसिएशन की इमारत पूरी हो जाएगी।

एक्टर ने आगे कहा, शादी की कोई सामान्य चीज नहीं है। मैं शादी से नफरत नहीं करता हूं। मेरी मां जब भी शादी के लिए पूछती थीं तो मैं हमेशा कहता हूं कि जब सलमान और प्रभास शादी करेंगे उनके बाद।

इस साल के आखिरी तक करेंगे शादी

एक्टर ने आगे कहा, अगर एक्टर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कार्ति की मेहनत से एक्टर एसोसिएशन की नई इमारत इस साल के अंत तक बन जाती हैं तो मैं साल के आखिरी में शादी कर लूंगा। हालांकि मुझे नहीं पता कि दुल्हन कौन है। लेकिन मुझे पता है कि वो मेरा इंतजार करेगी। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो विशाल की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।

End Of Feed