Jr NTR के साथ हाथ मिलाएंगे Vishwak Sen, अगले प्रोजेक्ट के लिए फैंस को मिला हिंट

Vishwak Sen Next Movie with Jr. NTR : हाल ही में अपनी फिल्म गैंग्स ऑफ गोदावरी के प्रमोशन के दौरान विश्वक ने बताया कि वह जूनियर एनटीआर के साथ काम करने के लिए बेताब हैं। उन्होंने प्रशांत नील संग अगले प्रोजेक्ट पर हिंट भी दिया, यहां पढ़ें उन्होंने क्या कहा

Vishwak Sen Next Movie with Jr. NTR

Vishwak Sen Next Movie with Jr. NTR

Vishwak Sen Next Movie with Jr. NTR : साउथ अभिनेता विश्वक सेन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं । बीती रात फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट हुआ जहां फिल्म की कास्ट समेत तमिल सिनेमा के कई कलाकार शामिल हुए। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विश्वक ने बताया कि वह जूनियर एनटीआर के साथ काम करना चाहते हैं, हालांकि उन्होंने अपनी आगमी फिल्म पर हिंट भी दिया।

अभिनेता विश्वक सेन( Vishwak Sen) नेहा शर्मा( Neha Sharma) और अंजलि( Anjali) के साथ अपनी आगामी फिल्म "गैंग्स ऑफ गोदावरी" की रिलीज़ के लिए तैयार हैं । हाल ही में विश्वक सेन ने एक रोमांचक खबर का खुलासा किया है। एक साक्षात्कार में, अभिनेता ने पावरहाउस प्रशांत नील( Prashant Neil) द्वारा निर्देशित एक फिल्म में जूनियर एनटीआर( Jr. NTR) के साथ काम करने की तीव्र इच्छा व्यक्त की। अगर यह सच हुआ, तो यह निश्चित रूप से एक धमाकेदार सहयोग होगा।

बताते चले एनटीआर ने पहले विश्वक सेन की फिल्म "दस का धमाका" के प्री-रिलीज इवेंट में भाग लिया था और प्रभावशाली कंटेंट बनाने के लिए उनकी प्रशंसा भी की थी। दोनों अभिनेताओं के बीच यह आपसी सम्मान ऑन-स्क्रीन जोड़ी को एक साथ पर्दे पर आने की इच्छा को और अधिक बढ़ा सकता है। इसी के साथ विश्वक सेन ने आगे कहा, "अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं निस्संदेह प्रशांत नील और एनटीआर की संयुक्त फिल्म में अभिनय करूंगा। मैं पूरी कोशिश करूंगा की ये हो जाए। इसी के साथ फैंस 31 मई को रिलीज होने वाली "गैंग्स ऑफ़ गोदावरी" में विश्वक सेन को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited