इमरान हाशमी के बाद गुडाचारी 2 में हुई वामीका गब्बी की एंट्री, धांसू पोस्टर में अदिवी शेष के साथ आई नजर
Wamiqa Gabbi Entry in Goodachari : अदिवी सेश ( Adivi Sesh) की अपकमिंग स्पाई थ्रिलर फ्रैंचाइजी गुडाचारी 2 (G2) समय के साथ बड़ी और बेहतर होती जा रही है। बॉलीवूड एक्टर इमरान हाशमी के बाद अब एक्ट्रेस वामिका गब्बी इस फिल्म में शामिल हो गई है। फिल्म में अपनी एंट्री पर अभिनेत्री ने कहा, "मैं G2 की अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
Wamiqa Gabbi Entry in Goodachari
Wamiqa Gabbi Entry in Goodachari : बॉलीवुड हसीना वामीका गब्बी( Wamiqa Gabbi) हाल ही में वरुण धवन( Varun Dhawan) के साथ बेबी जॉन( Baby John) में नजर आई थी। इसके बाद एक्ट्रेस के हाथ एक और फिल्म लग गई है। वह अदिवी शेष की फिल्म G2 में नजर आने वाली है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है जिसमें वामीका स्पाई के किरदार में नजर आ रही है। पोस्टर को देखकर फिल्म के लिए फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है। लोग इन स्टार जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।
अदिवी सेश ( Adivi Sesh) की अपकमिंग स्पाई थ्रिलर फ्रैंचाइजी गुडाचारी 2 (G2) समय के साथ बड़ी और बेहतर होती जा रही है। बॉलीवूड एक्टर इमरान हाशमी के बाद अब एक्ट्रेस वामिका गब्बी इस फिल्म में शामिल हो गई है। विनय कुमार सिरिगिनीडी द्वारा निर्देशित फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें वामीका और अदिवी काले कपड़े पहने एक बिल्डिंग के सामने खड़े हैं। पोस्टर पर वामीका का स्वागत किया गया है, इसपर नजर डाले दोनों स्टार जासूस के लुक में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने अपनी को-एक्ट्रेस का स्वागत करते हुए लिखा है ' मेरे क्राइम पार्टनर का स्वागत है' , यूरोप में आपके साथ दौड़ना अद्भुत होगा, इस महीने थंडर ग्लिम्प्स लोड हो रहा है ।
वामीका गब्बी की G2 में एंट्री
फिल्म में अपनी एंट्री पर अभिनेत्री ने कहा, "मैं G2 की अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं। फिल्म के पहले परत ने दर्शकों के बीच एक बेंचमार्क स्थापित किया, और मेरा इस दुनिया में कदम रखना रोमांचकारी और चुनौतीपूर्ण दोनों है।" ऐसे कमाल के कलाकारों और क्रू के साथ काम करना मेरे लिए लक की बात है, मैं फिल्म रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
कार्तिक आर्यन की 'Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri' पाने के लिए इन दो हसीनाओं में लगी रेस, जानिए नाम
Emergency में लगे कट्स पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, बोली 'इंदिरा जी का मजाक उड़ाने के लिए...'
Bigg Boss 18: रातों-रात होगा सलमान खान के शो में डबल इविक्शन, इस कंटेस्टेंट का पत्ता काटना चाहते हैं मेकर्स?
Pushpa 2 The Rule: फिल्म में जुड़ा 20 मिनट का बोनस फुटेज, इस दिन से फैंस को सिनेमाघरों में मिलेगा बड़ा तोहफा
Bigg Boss 18: सरेआम चाहत का तमाशा बनाने के लिए मेकर्स ने दिया इस हसीना को न्योता, एक्ट्रेस ने दिखाया ठेंगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited