Jayam Ravi एक्स पत्नी आरती से परेशान होकर रूमर्ड गर्लफ्रेंड की मदद से ले रहे थे थेरेपी? केनिशा फ्रांसिस ने किया बड़ा खुलासा
Jayam Ravi Taking Therapy sessions: गोवा की गायिका केनिशा फ्रांसिस इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। उनका नाम जयम रवि के साथ जुड़ रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में केनिशा फ्रांसिस ने बड़ी बातें बोली है। केनिशा ने बताया है कि जयम रवि काफी परेशान थे और वो कैसे थेरेपी के माध्यम से उनकी मदद मांगी।
Jayam Ravi
Jayam Ravi Taking Therapy sessions: जयम रवि और उनकी एक्स पत्नी आरती इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। कपल ने आपसी सहमति से तलाक लिया था। तलाक के बाद ऐसी चर्चा हो रही है कि एक्टर ने एक लड़की के कारण उनसे तलाक लिया है। अब जयम रवि की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने बड़ा खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि केनिशा फ्रांसिस ने क्या कहा है।
गोवा की गायिका केनिशा फ्रांसिस इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। उनका नाम जयम रवि के साथ जुड़ रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में केनिशा फ्रांसिस ने बड़ी बातें बोली है। केनिशा ने बताया है कि जयम रवि काफी परेशान थे और वो कैसे थेरेपी के माध्यम से उनकी मदद मांगी। केनिशा फ्रांसिस ने इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि जयम उनके पास थेरेपी के माध्यम से अपने इलाज के लिए मदद लेने आए थे। उस समय एक्टर अपने कठिन दिनों से गुजर रहे थे। जयम अपनी शादी के कारण मानसिक रूप से परेशान थे।
माता-पिता को खोने के दर्द से भी बड़ा दर्द
गायिका केनिशा का कहना है कि जून के महीने के आसपास जयम ने मुझसे फिर से संपर्क किया था। उस समय एक्टर आरती के साथ अपनी शादी से मानसिक रूप से परेशान थे। केनिशा ने बताया कि जयम ने आरती के कारण काफी कुछ झेला है। ये दर्द उन्हें माता-पिता को खोने से भी ज्यादा दर्दनाक था। केनिशा ने कहा एक थेरपिस्ट होने के नाते में बता सकती हूं कि जयम रवि को जो परेशानी हुई है वह माता-पिता को खोने के दर्द से भी बड़ा दर्द है। जेंडर अलग होने का मतलब ये नहीं है कि कोई भी इतना परेशान सहन करने का हकदार है। मैं अदालत पर थेरेपी के नोट्स भी शेयर कर सकती हूं। साथ ही केनिशा फ्रांसिस ने कहा कि लोग उनके खिलाफ बोलते हैं तो उन्हें दुख होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited