साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर, तमिल निर्माता Dilli Babu का 50 साल की उम्र में निधन
साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बता दें फैमस तमिल निर्माता दिली बाबू का 50 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार दिली बाबू का निधन 9 सितंबर को चेन्नई में हुआ है। 50 वर्षिया निर्माता ने रात को 12.30 बजे अंतिम सांसे ली।
producer dilli babu
साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बता दें फैमस तमिल निर्माता दिली बाबू का 50 साल की उम्र में निधन हो गया है। बिना उम्र की मौत की खबर सुनकर फैंस को काफी झटका लगा है। बता दें निर्माता ने कई बड़े सितारों के बाद काम किया है। रिपोर्ट के अनुसार दिली बाबू का निधन 9 सितंबर को चेन्नई में हुआ है।
50 वर्षिया निर्माता ने रात को 12.30 बजे अंतिम सांसे ली। जानकारी के अनुसार निर्माता का अंतिम संस्कार सोमवार 9 सितंबर को शाम 4.30 बजे किया जाएगा। बता दें दिली बाबू को दिल्ली में किसी बीमारी के कारण किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस खबर को सुनकर फैंस काफी दुखी है और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है।
एआरके सरवन ने शेयर किया नोट
लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि हमारे बीच अब दिली बाबू नहीं रहे। उनके साथ फिल्मों में काम किए एआरके सरवन ने एक नोट शेयर किया है। बता दें निर्देशक एआरके सरवन ने दिली बाबू के लिए एक नोट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि "दिली बाबू सर। उन्होंने मुझे फिल्म मरागधा नानायम के जरिए जीवन दिया। तमिल सिनेमा ने उनके जैसे एक अच्छे इंसान, अच्छे निर्माता और एक अच्छे अचीवर को खो दिया है। मेरा दिल इस पर यकीन नहीं कर पा रहा है। #RIP दिली बाबू सर।
इन फिल्मों का किया था निर्माण
दिली बाबू के पार्थिव शरीर को 10.30 बजे श्रद्धांजलि के लिए चेन्नई के पेरुंगलथुर में उनके घर में ले जाया जाएगा। इस दौरान उनके घर वालों के साथ फैंस और करीबी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं। बता दें दिली बाबू के प्रोडक्शन हाउस एक्सेस फिल्म फैक्ट्री ने कई शानदार फिल्मों का निर्माण किया है। इस फिल्म में मरगधा नानायम, इरावुक्कु अयिराम कंगल, रत्सासन , ओह माय कदवुले, बैचलर, मिरल और कलवन शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Game Changer Forth Song: राम चरण और कियारा आडवाणी ने Dhop में मचाई धूम, दिखा एक्ट्रेस का खूबसूरत अंदाज
Anupamaa: इस मशहूर TV हसीना के लिए राजन शाही ने काटा अलीशा परवीन का पत्ता, नई आध्या बन दिलाएगी TRP?
YRKKH Spoiler 22 December: लड़ते-लड़ते एक दूजे को दिल दे बैठेंगे अभीर और चारु, अरमान से दूर-दूर भागेगी अभिरा
Bigg Boss 18: घर जाने की जिद करने के बाद WKW पर डांस करती दिखीं श्रुतिका अर्जुन, लोग बोले- नौटंकीबाज...
Shashi Kapoor के पोते Zahan Kapoor करने वाले हैं डेब्यू, फर्स्ट लुक वायरल होते ही बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited