Wayanad Landslide: तबाही देख पसीजा ‘पुष्पा’ का दिल, मदद के लिए बढ़ाया हाथ दान किए 25 लाख रुपए

Wayanad Landslide: अल्लू अर्जुन ने वायनाड में हुई भूस्खलन की घटना के बाद मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। एक्टर ने 25 लाख रुपये दान दिए है।

Allu Arjun

Wayanad Landslide: पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने वायनाड में हुई भूस्खलन की घटना के बाद मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान दिए है। अल्लू के इस कदम के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें सिर्फ अल्लू अर्जुन स्टार के बहुत सारे सितारो ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
केरल ने मुझे हमेशा बहुत प्यार दिया है
साथ ही एक्टर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और दुखद भूस्खलन की घटना पर अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा- "मैं वायनाड में हाल ही में हुए भूस्खलन से बहुत दुखी हूँ। केरल ने मुझे हमेशा बहुत प्यार दिया है और मैं पुनर्वास कार्य का समर्थन करने के लिए केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान करके अपना योगदान देना चाहता हूँ। आपकी सुरक्षा और शक्ति के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ। @CMOKerala (sic)।"
360 से अधिक लोगों की जान गई
इससे पहले भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल मेगास्टार मोहनलाल ने शनिवार 3 अगस्त को भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा किया था। अपनी सेना की वर्दी में मोहनलाल ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जाने से पहले अधिकारियों से बातचीत की। साथ ही 3 करोड़ रुपये देना का वादा भी किया था। केरल के वायनाड में बचाव अभियान के छठे दिन भी मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। 30 जुलाई को हुए घातक भूस्खलन में 360 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
End Of Feed