Kangana Ranaut ने बताया चुड़ैलों का मतलब तो जमकर इम्प्रेस हुईं Samantha Ruth Prabhu, ट्वीट शेयर कर लिखी दिल की बात

कंगना रनौत अपने वेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी दिल की बात लिखी है, जिसे साउथ सामंथा ने बहुत पसंद किया है। आइए जानते हैं कि कंगना ने ऐसा क्या लिखा है। कंगना ने चुड़ैलों का मतलब बताया है।

Samantha Ruth Prabhu

Samantha Ruth Prabhu

एक्ट्रेस व सांसद कंगना रनौत अपने वेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वे हमेशा बिना डरे अपनी हर बात सभी को सामने बोल देती हैं। जिस कारण वे कभी-कभी विवादों में घिर जाती है और चर्चा का विषय बन जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी दिल की बात लिखी है, जिसे साउथ सामंथा ने बहुत पसंद किया है। आइए जानते हैं कि कंगना ने ऐसा क्या लिखा है।

कंगना ने कहा-चुड़ैलों को हर तरह की पाबंदी को पार करने की जिद होती है। उन्होंने लिखा, ''चुड़ैलें वे होती हैं, जो खुद को पहले देखती हैं, जिनकी इंट्यूशन हाई होती है, जो फ्री स्पिरिट तेज होती हैं, जिनकी इच्छा शक्ति हाई होती है और जिनमें एक जिद होती है कि उन्हें हर तरह की दीवार को पार करे। ये क्वालिटी उन्हें रहस्यमयी, डराने वाली और धमकाने वाली, उन लोगों के लिए बनाती है, जो पिंजरे में बंद हैं।

कोंडा सुरेखा ने मांगी थी माफी

कंगना रनौत के पोस्ट को शेयर करते हुए सामंथा ने तारीफ की है। बता दें सामंथा को कंगना का समझाने का तरीका बहुत पसंद आया है। सामंथा कुछ दिनों पहले कोंडा सुरेखा के बयान के चर्चा में आई थी, जिसके बाद कोंड़ा सुरेखा ने एक्ट्रेस से माफी मांगी थी।

इस सीरीज में नजर आएंगी एक्ट्रेस

सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी आने वाली सीरीज सिटाडेल को लेकर बिजी चल रही हैं। सीरीज सिटाडेल में सामंथा के साथ वरुण धवन नजर आने वाले हैं। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फैंस एक्ट्रेस की इस सीरीज का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Dabangg 3 एक्टर Kichcha Sudeep की मां का निधन, आज रीति-रिवाज से किया जाएगा अंतिम संस्कार

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited