Drishyam 3 में साथ नजर आएंगे मोहनलाल-अजय देवगन? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

दृश्यम 3 का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। अब फैंस इस फिल्म के पार्ट 3 का इंतजार कर रहे हैं। लंबे समय से ऐसी अफवाहें है कि दृश्यम 3 में अजय देवगन और मोहनलाल साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है।

Drishyam

Drishyam

दृश्यम 3 का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। अब फैंस इस फिल्म के पार्ट 3 का इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही वर्जन में दृश्यम ने शानदार कमाई की है। हिंदी वर्जन में अजय देवगन ने ही मोहनलाल वाला किरदार निभाया था। अब लंबे समय से ऐसी अफवाहें है कि दृश्यम 3 में अजय देवगन और मोहनलाल साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।

इन दिनों मोहनलाल अपनी आने वाली फिल्म 'बरोज थ्रीडी' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन भी मोहनलाल ही कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मोहनलाल से पूछा गया कि क्या अजय देवगन के साथ दृश्यम में कोई क्रॉसओवर होगा। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने चुप्पी तोड़ी। मोहनलाल ने कहा-"मुझे कोई जानकारी नहीं है। ऐसा होने चाहिए। मैं इसके लिए प्रार्थना भी करूंगा।" अब एक्टर के इस बात के बाद फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और दोनों ही एक्टर को एक साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं।

सुपरहिट थे दृश्यम के दोनों पार्ट

हिंदी भाषा की 'दृश्यम 2' 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया था। इस फिल्म का पहला पार्ट 2015 को रिलीज हुआ था। दोनों ही पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। वहीं 2021 की मलयालम फिल्म का रीमेक भी थी। हिंदी भाषा में अजय देवगन ने विजय सालगांवकर का किरदार निभााया था। वहीं तब्बू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना लीड रोल में नजर आए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited