'पवन कल्याण' और 'चिरंजीवी' की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर होगा क्लैश? कौन छुड़ाएगा छक्के और किसके छूटेंगे पसीने
'पवन कल्याण' और 'चिरंजीवी' दोनों भाईयों की बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर होने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' और 'चिरंजीवी' की फिल्म 'विश्वम्भर' आसपास तारीख पर रिलीज होने वाली है। फैंस दोनों ही फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं।

pawan kalyan
पवन कल्याण की आने वाली फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' एक पीरियड एक्शन एडवेंचर फिल्म है। इसका निर्देशन कृष जगरलामुडी कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये दो पार्टों में रिलीज होगी। फैंस पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीर मल्लू का बेस्रबी से इतंजार कर रहे हैं। एक्टर कुछ फिल्मों के बाद केवल राजनीति में एक्टिव हो जाएंगे और फिल्मों को अलविदा बोल देंगे। इसी बीच ऐसी अफवाह है कि एक्टर की फिल्म की टक्कर चिरंजीवी की फिल्म विश्वम्भर से होने वाली है।
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार पवन कल्याण इस फिल्म की शूटिंग 15 मार्च के बाद से शुरू करेंगे। फिल्म मेकर भी इस फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द करने वाले हैं। अब ऐसी रिपोर्ट के है कि दोनों ही सुपरस्टार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकती है। चिरंजीवी की फिल्म ‘विश्वंभरा’ और पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' का बॉक्स ऑफिस पर कैल्श हो सकता है। दोनों फिल्मों के रिलीज की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कैल्श होने की संभवना है। अब देखना होगा की किस भाई की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है और किसकी फ्लॉप।
बॉबी देओल बनेंगे विलेन
पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' की कहानी साम्राज्यवादियों के खिलाफ आजादी की है। इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ निधि अग्रवाल भी नजर आने वाली है। ऐसी रिपोर्ट है कि इस फिल्म में बॉबी देओल खलनायक का रोल करने वाले हैं। इस फिल्म के लिए एमएम कीरवानी संगीत दे रहे हैं। यह फिल्म इस साल 9 मई 2025 को रिलीज हो सकती है। तारीख की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अब देखना होगा कि दोनों भाईयों की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टकराती है कि नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

एक्ट्रेस एंजेल राय को मिली जिंदा जलाने की धमकी, तंग आकर पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

Sushant Singh Rajput की मौत मामले में CBI ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट, रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट

Yash ने उठाया Toxic की रिलीज डेट से पर्दा, आलिया,रणबीर और विक्की कौशल संग होगा क्लैश

IPL 2025 के मंच पर शाहरुख खान ने किया विराट कोहली संग डांस, पठान के गाने पर जमकर थिरकाए पैर

Aly Goni और Jasmin Bhasin ने शादी से पहले लिया ये एक बड़ा फैसला, कहा 'रिश्ते का पहला कदम'...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited