प्रभास की ‘राजा साब’ का टीजर क्रिसमस के दिन होगा रिलीज? मेकर्स ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

‘कल्कि 2898 एडी’ के बाद से फैंस प्रभास की आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इन दिनों प्रभास अपनी फिल्म ‘राजा साब’ को चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में मेकर्स ने प्रभास की आने वाली फिल्म राजा साब के टीजर को लेकर जानकारी दी है आइए जानते हैं कि मेकर्स ने क्या कहा है।

The RajaSaab

‘कल्कि 2898 एडी’ के बाद से फैंस प्रभास की आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इन दिनों प्रभास अपनी फिल्म ‘राजा साब’ को चर्चा में बने हुए हैं। अब फैंस इस फिल्म के टीजर का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म के मेकर्स ने राजा साब के टीजर को लेकर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि प्रभास की फिल्म का टीजर कब रिलीज होने वाला है।

प्रभास की फिल्म ‘राजा साब’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म को मारुति डायरेक्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का टीजर खास दिन यानी क्रिसमस या फिर नए साल के मौके पर रिलीज होगा। लंबे समय से सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ने वाली है। इस बात को लेकर मेकर्स ने चुप्पी नहीं तोड़ी है, लेकिन अभी तक मेकर्स ने कुछ नहीं कहा है। मेकर्स ने फिल्म के टीजर को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी

मेकर्स ने अपडेट दिया है कि ‘राजा साब’ की शूटिंग जोरों से चल रही है। इस फिल्म का काम 80% तक पूरा हो गया है। बस अब फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जोरों से चल रहा है। मेकर्स ने कहा-"हमने फिल्म के टीजर की रिलीज को लेकर क्रिसमस या फिर नए साल पर अलग-अलग अटकलों को देखा है। हम आपके अनुरोध करते हैं कि आप इन झूठी अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। हम सही समय आने पर अपडेट देंगे।”

End Of Feed