Game Changer: इस दिन रिलीज होगा Ram Charan-Kiara Advani की फिल्म का टीजर? फैंस को मिलेगा डबल तोहफा
Game Changer: फैंस रामचरण की आने वाली फिल्म गेम चेंजर का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली है। इस फिल्म में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, अंजलि, जयराम, सुनील, समुथिरकानी और नासर भी नजर आने वाले है।
Game Changer
Game Changer: गेम चेंजर को लेकर ऐसी अफवाहें आ रही थी कि मेकर्स इस फिल्म के कुछ सीन्स को दोबारा शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में इस फिल्म को लेकर ऐसी खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है अब मेकर्स फिल्म के प्रोडक्शन का काम कर रहे हैं। हाल ही अपडेट के अनुसार फैंस को गणेश चतुर्थी के मौके पर बड़ा गिफ्ट मिलने वाला है।
बता दें फैंस रामचरण की आने वाली फिल्म गेम चेंजर का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन गेम चेंजर को लेकर एक अपडेट आने वाला है। फैंस के लिए ये दिन और खास होने वाला और फैंस को इस दिन डबल तोहफा मिलेगा। क्योंकि वो दिन गणेश चतुर्थी के लिए खास और उसी दिन मेकर्स पोस्टर या टीजर शेयर कर और खास बना रहे हैं।
फैंस हुए एक्साइडेट
ये फिल्म को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी होगी क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि इस दिन मेकर्स इस फिल्म का पोस्टर का टीजर रिलीज कर सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं और बेस्रबी से इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।
गेम चेंजर कब होगी रिलीज
इस फिल्म में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, अंजलि, जयराम, सुनील, समुथिरकानी और नासर भी नजर आने वाले है, जो फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। बता दें ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म की टक्कर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर से होगी। इसके अलावा हॉलीवुड की 'मुफासा: द लॉयन किंग' और वरुण धवन की 'बेबी जॉन' भी इस समय ही रिलीज होने वाली है। अब देखना होगा कि मेकर्स डेट आगे टाल देते हैं या बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर के लिए तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited