Women's Day को Ram Charan ने बनाया खास, मां के लिए अपने हाथों से बनाया पनीर टिक्का

Ram Charan Celebrate Women's Day: सुरेखा कोनिडेला ने जवाब देते हुए कहा कि राम चरण रात का खाना बना रहे थे क्योंकि यह महिला दिवस था, जिस पर उपासना ने चुटकी लेते हुए कहा, 'आइए हर दिन को महिला दिवस बनाएं।'

Ram Charan Celebrate Women's Day

Ram Charan Celebrate Women's Day

Ram Charan Celebrate Women's Day: यह कहना गलत नहीं होगा कि साउथ सुपरस्टार रामचरण( Ram Charan) परफेक्ट हसबैंड और बेटे हैं । सुपरस्टार अपने परिवार के साथ अक्सर समय बिताते हैं। इसकी झलक भी वह फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। कल वुमन्स डे के मौके पर रामचरण ने अपनी मां के लिए पनीर टिक्का बनाया। इस खास पल को उनकी पत्नी उपासना ने वीडियो में कैद कर लिया। आइए आपको दिखाते हैं कुछ झलकियां

उपासना( Upasana) द्वारा साझा किए गए वीडियो में, राम चरण को नारंगी रंग की शर्ट पहने और रात के खाने की तैयारी में व्यस्त देखा जा सकता है। उपासना ने राम चरण और सुरेखा के साथ एक मजेदार साक्षात्कार भी लिया, जहां उन्होंने अभिनेता की मां से पूछा कि क्या खास है। सुरेखा कोनिडेला ने जवाब देते हुए कहा कि राम चरण रात का खाना बना रहे थे क्योंकि यह महिला दिवस था, जिस पर उपासना ने चुटकी लेते हुए कहा, 'आइए हर दिन को महिला दिवस बनाएं।' इसके अलावा, मेगा पावर स्टार ने बताया कि वह अपनी मां के लिए पनीर टिक्का बना रहे थे। इस वीडियो पर फैंस भी मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा वह एक परफेक्ट बेटे हैं, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा वुमन्स डे मनाने का ये सबसे अच्छा तरीका है।

रामचरण के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म "आर.आर.आर "में नजर आए थे। अब इन दिनों वह अपनी फिल्म गेम चेंजर की तैयारियों में व्यस्त हैं। उनकी यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। वहीं फिल्म का पहला गाना रामचरण के जन्मदिन पर रिलीज किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited