Yash ने उठाया Toxic की रिलीज डेट से पर्दा, आलिया,रणबीर और विक्की कौशल संग होगा क्लैश

Yash Announced Toxic Release Date: केजीएफ स्टार यश ने आखिरकार अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म 'टाक्सिक' की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। फिल्म का मुकाबला बड़े परदे पर और किसी के साथ नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली के साथ होने वाला है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए फलं की रिलीज डेट।

Yash Announced Toxic Release Date

Yash Announced Toxic Release Date

Yash Announced Toxic Release Date: साउथ से लेकर बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म बन चुकी 'टाक्सिक' आए दिन अपनी अपडेट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हर कोई फिल्म के जल्द से जल्द रिलीज होने की सिर्फ दुआ ही नहीं बल्कि इंतजार भी कर रहा है। अब खुद लंबे इंतजार के बाद फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा गया है। खुद फिल्म में नजर आने वाले यश ने फिल्म की रिलीन डेट एक धांसू पोस्टर संग घोषणा की जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए फिल्म की रिलीज डेट और पोस्टर की झलक।

केजीएफ सुपरस्टार यश की फिल्म 'टाक्सिक' (Toxic) अगले साल 19 मार्च 2026 को बड़े परदे पर रिलीज होगी। आखिरकार 3 साल बाद यश को फैंस बड़े परदे पर एक्शन करते हुए देखेंगे। यश (Yash) ने रिलीज डेट के साथ-साथ फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया जो काफी धांसू लग रहा है। पोस्टर में यश काले कपड़े, बड़ी सी टोपी पहने और हाथ में बंदूक लिए नजर आए। फिल्म का पोस्ट देखने के बाद मानों फैंस खुशी से झूम उठे। हर कोई कमेन्ट सेक्शन में 'रॉकी भाई' नारे लगाते हुए दिखाई दिए।

मजेदार बात तो ये निकली की टाक्सिक की टक्कर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वार' से होगी। यानी सिनेमाघरों में यश वर्सेज आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल होने वाले हैं। ऐसे में 2026 का ये बड़ा फिल्म क्लैश होने वाला है जिसको देखने के लिए हर कोई उत्सुक है। बता दें यश की फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है। साथ ही टाक्सिक में कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरेशी और अक्षय ओबेरॉय नजर आने वाले हैं। यह फिल्म गोवा के अंडरवर्ल्ड डॉन पर आधारित होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited