Yash की Toxic में एक-दो नहीं बल्कि होंगी ये तीन-तीन हसीनाएं, गीतू मोहनदास कर रहे तगड़ी प्लानिंग
Toxic Movie Lead Actress : खबरें तेज है कि गीतू मोहनदास की फिल्म में करीना कपूर( Kareena Kapoor) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani) लीड रोल में नजर आने वाली हैं। आइए आपको बताते हैं कौन सी एक्ट्रेस बनेगी यश की हसीना
Toxic Movie Lead Actress
Toxic Movie Lead Actress : साउथ सुपर स्टार यश( Yash) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी टॉक्सिक( Toxic) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आए दिन फिल्म को लेकर नया अपडेट आता रहता है। हालांकि स्टार अपनी फिल्म को पूरा करने के आखिरी चरण में लेकिन अभी तक फैंस को टॉक्सिक की पूरी स्टारकास्ट का पता नहीं चला है। खबरें तेज है कि गीतू मोहनदास की फिल्म में करीना कपूर( Kareena Kapoor) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani) लीड रोल में नजर आने वाली हैं। आइए आपको बताते हैं कौन सी एक्ट्रेस बनेगी यश की हसीना
पिंकविला में छपी रिपोर्ट के अनुसार एक अंदरूनी सूत्र ने बताया है कि टॉक्सिक में फिल्म में तीन प्रमुख महिलाएं होंगी। टॉक्सिक फिल्म में करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी के साथ तीन अभिनेत्रियां पहले से ही शामिल होंगी। हालांकि, मेकर्स सही समय पर आधिकारिक घोषणा करेंगे। अंदरूनी सूत्र ने यह भी बताया कि करीना फिल्म में यश की बहन की भूमिका निभाएंगी। अफवाहों के अनुसार, फिल्म के निर्माता पिछले कुछ समय से कास्टिंग निर्णय ले रहे हैं। इसके अलावा, श्रुति हासन के फिल्म में भूमिका निभाने की कई अफवाहें हैं, खासकर जब से उन्होंने टॉक्सिक की थीम पर गाना भी गाया है।
हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी चल रही है, लेकिन टॉक्सिक जैसी फिल्म के लिए इतने प्रतिभाशाली और सितारों से भरे कलाकारों को देखना मजेदार होगा। यदि निर्माता फिल्म के लिए करीना को चुन रहे हैं, तो साउथ इंडस्ट्री में उनकी डेब्यू मूवी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited