Varisu Update: थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म की म्यूजिक राइट्स इस कंपनी को मिले, जानिए पूरी डिटेल्स
Varisu Update: थलापित विजय की अपकमिंग फिल्म वरिसु के म्यूजिक राइट्स बिक गए हैं। इसके हथियाने में एशिया रीजन की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी आगे रही है। इसमें विजय के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। इस रिपोर्ट में पढ़े किस म्यूजिक कंपनी ने इस राइट्स को पाया है।
vrisu
साउथ की फिल्मों की सक्सेस को देखते हुए इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री या फिर बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स इसके राइट्स लेने की रेस में आगे लगे होते हैं। इसकी साफ और एक वजह है फिल्म का कंटेट और उसकी कमाई। जी अब साउथ के एक्टर्स सिर्फ वहीं के ही नहीं बल्कि पैन इंडिया स्टार हो गए हैं। इसी लिस्ट में फिल्मों के राइट्स के अलावा अब हिंदी फिल्म प्रोड्यूसर्स साउथ की फिल्मों के म्यूजिक राइट्स भी लेने की होड़ में रहते हैं। इस लिस्ट में थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म शामिल है। दरअसल, विजय की वरिसु के म्यूजिक राइट्स के लिए कई नाम आगे थे, लेकिन राइट्स टी-सीरीज लेबल को मिले हैं। इस फिल्म में विजय के अपोजिट साउथ के लेडी सुपरस्टार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।संबंधित खबरें
थलापति विजय की वरिसु को साउथ के डायरेक्टर पैदीपल्ली ने डायरेक्ट किया है। इसके साथ ही मेकर्स ने इस फिल्म को 2023 में पोंगल के अवसर पर थिएटर में रिलीज करने की प्लानिंग की है। म्यूजिक राइट्स मिलने के बाद भूषण कुमार ने कहा कि मेरा दिल राजू के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है। मैं इस नए एसोसिएशन को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। इसके साथ यह उम्मीद करता हूं कि यह म्यूजिकल चार्ट मैजिक क्रिएट करेगा। वहीं, राइट्स पर दिल राजू ने कहा कि वरिसु एक आइडल फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। इसे हर कोई पोंगल जैसे त्योहार पर देखना चाहता है। फिल्म कोई भी हो लेकिन उसका म्यूजिक एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। मुझे इस फिल्म के राइट्स को भूषण कुमार की टी-सीरीज को सौंपते हुए खुशी हो रही है क्योंकि वे हमारी नर्व को जानते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited